उत्तराखंड के खुले स्कूल सभी स्कूलों में होगी पढ़ाई

उत्तराखंड के खुले स्कूल ,सभी स्कूलों में होगी पढ़ाई
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड सरकार ने 7 फरवरी से प्रदेश के कक्षा 1 से लेकर 9 तक के स्कूलों को खोलने का फैसला किया है । सरकारी शासकीय अशासकीय निज सभी स्कूलों को खोलने की इजाजत दी गई है ।
मुख्य सचिव एसएस संधू ने पत्र जारी किया है उन्होंने कहा है कि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक के स्कूल 7 फरवरी से खोल दिए जाएंगे। पत्र में जिक्र किया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को फिलहाल अभी नहीं खोला जाएगा।
जिस तरह से कोविड-19 की स्थिति बनी हुई है ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है मुख्य सचिव के पत्र में स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है अग्रिम आदेशों तक प्रदेश में स्कूल खुले रहेंगे।
फिलहाल आगनबाड़ी स्कूल नहीं खुलेंगे आपको बता दें कि पहले कोविड 19 के मरीजों की तादाद के मद्देनजर सरकार ने स्कूलों को बंद किया था । मगर एक बार फिर से आज स्कूलों को खोलने का प्लान तैयार किया गया है।
आपको बता दें कि प्रदेश में विधानसभा का चुनाव चल रहा है ऐसे में प्रशासन पूरी तरह से कोविड-19 की सभी स्थिति पर नजर बनाए हुए है सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि प्रदेश में पिछले 2 दिनों से मौसम भी खराब चल रहा है ऐसे में सरकार ने 7 फरवरी से खोलने का फैसला किया है कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया ।
प्रशासन का स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है फिलहाल कोविड-19 की गाइडलाइंस का भी पालन करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं । जिस तरह के हालात है ऐसे में सभी तरह का एहतियात रखा जाएगा स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि वे पूरी तरह से स्कूलों की स्थिति पर नजर रखें।