ओवैसी के ऊपर हुए कातिलाना हमले खिलाफ मीम के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
ओवैसी के ऊपर हुए कातिलाना हमले खिलाफ मीम के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
By अकील अहमद गाजीपुर
बहादुरगंज गाजीपुर। बुनकर नगरी बाद में ऑल इंडिया इत्तेहादुल मजलिस ए मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की शाम असदुद्दीन ओवैसी के ऊपर हुए कातिलाना हमले खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी बहादुरगंज सुनील कुमार दुबे को सौंपे।
दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करने तथा अपने मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान करने, हमले की स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से जांच कराकर के दोषियों के खिलाफ एनएसए लगाने, एवं उनकी सुरक्षा हेतु पर्याप्त प्रबंध करने सहित 5 सूत्रीय मांगों को राष्ट्रपति के सम्मुख ज्ञापन के माध्यम से रखी।
ऑल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन बहादुरगंज के पूर्व जिला महासचिव दानिश अलबेला एवं यूथ जिलाध्यक्ष ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस चौकी बहादुरगंज करके अपना रोज पढ़कर करते हुए चौकी प्रभारी सुनील कुमार दुबे को सुनील कुमार दुबे को अपना ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रपति से इस मामले की किसी स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच करा कर के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और अपने मुखिया को वाई प्लस सुरक्षा प्रदान करने एवं उनकी सभा एवं और रोड संपर्क के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने की मांग की।
2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिस तरह से तमाम पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। और व्यक्तिगत हमले हो रहे हैं ।
ऐसे में राजनीतिक दलों को लोकतांत्रिक व्यवस्था के आपसी बयानबाजी बेहतर नहीं मानी जा रही है ऐसे में देखना होगा कि जैसे-जैसे प्रदेश में चुनावी प्रचार प्रसार जोर पड़ता है एक दूसरे दलों के नेताओं के खिलाफ किस तरह से बयान बाजी होती है।
इस अवसर पर यूथ जिला अध्यक्ष ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन नौशाद खान, पूर्व जिला महासचिव दानिश अलबेला, विधानसभा सचिव असगर खान पूर्व नगर अध्यक्ष फहीम खान विधानसभा सचिव शकील अंसारी, अब्दुल मुजीब कासमी, मोहम्मद हाशिम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।