प्रदेश में कोविड 19 के मिले 624 नए मरीज ,दो की मौत ,खुले स्कूल

प्रदेश में कोविड 19 के मिले 624 नए मरीज ,दो की मौत ,खुले स्कूल
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड में लगातार कोविड-19 के मरीजों की तादाद घटने लगी है पिछले हफ्ते जहां 1000 से अधिक मरीज सामने आ रहे थे वही यह संख्या पिछले 2 दिनों में घटकर 500 से 600 के बीच में रह गई है। आपको बता दें कि आज कोविड 19 के 624 नए मरीज आए हैं।
जबकि 4062 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं वहीं पूरे प्रदेश में कोविड-19 से 2 मरीजों की मौत हुई है अभी भी पूरे प्रदेश में 12239 सक्रिय मरीज है।
प्रदेश में कोविड-19 के रिकवरी रेट 62.25 फ़ीसदी रहा है जबकि सैंपल की पॉजिटिविटी रेट 3.06 फीसदी है इस तरह से प्रदेश में स्थिति बनी हुई है अभी भी पूरे प्रदेश में 24203 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
वहीं प्रशासन का कहना है कि कोविड-19 की रोकथाम को लेकर लगातार सैंपलिंग की जा रही है प्रशासन को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि गोविंद 19 की गाइडलाइंस का पालन कराया जाए।
आपको बता दें कि आज से पूरे प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक के स्कूल को खोल दिया गया है कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं खासतौर से स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग रखने की बात कही गई है राजधानी देहरादून के कई सरकारी अस्पतालों में साउथ एशिया के संवाददाता ने छात्र-छात्राओं से बातचीत की।
उनका कहना है कि स्कूल आकर उन्हें अच्छा लग रहा है क्योंकि घर पर ऑनलाइन पढ़ाई करने में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था अब शिक्षकों से पढ़ने का मौका मिलेगा इससे वे अपने डाउट को आसानी से दूर कर सकेंगे आपको बता दें कि कोविड के चलते अभी भी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की देखरेख और पठन-पाठन का काम बंद है शासन ने अगले आदेशों तक आंगनबाड़ी केंद्रों को ना खोलने का आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि अभी भी नाइट कर्फ्यू जारी है।