उत्तराखंड के निर्माण का विरोध करने वाली कांग्रेस, उत्तराखंड के विकास का नहीं हो सकती समर्थक: पीएम मोदी

उत्तराखंड के निर्माण का विरोध करने वाली कांग्रेस, उत्तराखंड के विकास का नहीं हो सकती समर्थक: पीएम मोदी
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड के विकास की चर्चा की ।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के निर्माण का विरोध करती रही आखिर कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड के विकास को लेकर गम्भीर नही हो सकती है वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए भाजपा गंभीरता पूर्वक काम कर रही है।
काफल बुरांश पहाड़ पुकारें, जिसने बनाया वही संवारें
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आपके आशीर्वचनों से हम सभी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा के साथ उत्तराखण्ड की सेवा करने की प्रेरणा मिलती है।
#विजय_संकल्प_सभा pic.twitter.com/oNkT6aMcsx— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 7, 2022
तुष्टीकरण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना।
यूनिवर्सिटी के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसा है प्रदेश में बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री धाम है ऐसे में कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण करके यूनिवर्सिटी बनाने की बात कर रही है अच्छी तरह से जानती है उत्तराखंड का चौमुखी विकास कौन कर सकता है कौन तुष्टिकरण कर रहा है यह बात उजागर हो चुकी है ?
उत्तराखण्ड की संस्कृति और पहचान को जो लोग तुष्टीकरण के जरिए बिगाड़ने का कार्य कर रहे हैं जनता उन्हें 14 फरवरी को कमल का बटन दबाकर जवाब देगी।#UttrakhandwithBJP @narendramodi @JPNadda @BJP4UK pic.twitter.com/0hYXdy1z6z
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 7, 2022
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के सहसपुर कांग्रेस पार्टी के एक दावेदार ने अपनी दावेदारी को वापस लेने के लिए मुस्लिम विश्वविद्यालय बनाने की शर्त रखी थी इसके बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया है।
भाजपा ने चुनाव प्रचार प्रसार में बढ़त लेने का किया दावा
भाजपा ने वर्चुअल तरीके से हो रही रैली में कांग्रेस पार्टी से बढ़त लेने का दावा किया है भाजपा का कहना है कि लगातार पार्टी के कार्यकर्ता जगह-जगह वर्चुअल जनसभा का आयोजन कर रहे हैं जिसके जरिए पार्टी आम लोगों तक पहुंच रही है उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कई पदाधिकारी केंद्रीय मंत्री लगातार वर्चुअल रैली कर रहे हैं।
'कांग्रेस के लोग पवित्र देवभूमि में अब तुष्टीकरण का जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेता यूनिवर्सिटी के नाम पर जो तुष्टिकरण यहां कर रहे हैं, वो उत्तराखंड के लोगों की आंख खोलने के लिए काफी है।'#विजय_संकल्प_सभा pic.twitter.com/4z5Xwm7ZM9
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) February 7, 2022
आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 57 सीटें हासिल की थी जबकि कांग्रेस पार्टी 11 सीटों पर लुढ़क गई थी एक बार फिर प्रदेश में विधानसभा का 14 फरवरी को मतदान होने जा रहा है 70 सीटों के लिए चुनावी मैदान में 632 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं मगर भाजपा एक बार फिर प्रदेश में परचम लहराने का दावा कर रही है।