मतदान के चलते दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर 2 दिन शराब की दुकानें रहेंगी बंद ,सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

मतदान के चलते दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर 2 दिन शराब की दुकानें रहेंगी बंद ,सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
By Amit Yadav Lucknow
दिल्ली /लखनऊ
2022 के विधानसभा चुनाव के मतदान का काउंटडाउन शुरू हो चुका है पहले चरण के लिए 10 फरवरी को मतदान होगा जिसकी तैयारियां तेज हो गई है। वहीं दिल्ली सरकार ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बॉर्डर पर शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। मतदान के मद्देनजर सरकार ने फैसला किया है।
जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 10 फरवरी को होंगे।चुनाव के मद्देनजर गाजियाबाद और नोएडा से जुड़ी दिल्ली बॉर्डर की शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।
100 मीटर के दायरे में आने वाली शराब की दुकानों पर मंगलवार शाम से अगले दो दिनों तक ताले लगे रहेंगे। दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है। बताया कि 8 फरवरी शाम 6 बजे से लेकर 10 फरवरी को वोटिंग खत्म होने तक और 10 मार्च को मतगणना के दिन ड्राई डे रहेगा।
नोटिस में कहा गया है कि आदेश आबकारी विभाग के सभी लाइसेंस धारकों के लिए अनिवार्य है। जिनकी दुकानें या बार एनसीआर में दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर के 100 मीटर के दायरे में आती हैं। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले चरण में 10 फरवरी को होने वोटिंग में गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद भी शामिल है।
इधर दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि आबकारी नीति आगे भी जारी रहेगी। अगले वित्तीय वर्ष के लिए इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। आबकारी नीति को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सरकार की ओर से जानकारी दी गई है।
उत्तर प्रदेश में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के लिए सभी पार्टियों पूरा दम लगा रही हैं। उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जा रही है। राज्य में 403 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 7 चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। यूपी में वोटिंग 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 29 फरवरी, 3 और 7 मार्च को होंगे। वहीं मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा समाजवादी पार्टी कांग्रेश बसपा के साथ तमाम राजनीतिक दल चुनावी मैदान में है चुनाव के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होने जा रहा है।