जनसम्पर्क करने आये नेता कुरेद गए मेहनौन वासियों का जख़्म

जनसम्पर्क करने आये नेता कुरेद गए मेहनौन वासियों का जख़्म
मेहनौन, गोंडा
भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को रिझाने के लिए शुक्रवार को इश्वर नन्द कुट्टी पर जन सम्पर्क करने आये कैसर गंज सांसद बृज भूषण शरण ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की पैरवी की है।
26 अप्रैल 2004 की हृदय विदारक घटना के बाद पहली बार मेहनौन में उनका आना कौतूहल का विषय बना हुआ है। चुनाव के परिणाम क्या होंगे, क्या नही होंगे इन चर्चाओ को दर किनार करके मेहनौन वासियों का वो पुराना जख़्म तजा कर दिया ।
जब यहां की जनता ने जनप्रिय नेता स्वर्गीय घनश्याम शुक्ल को खोया था। लोगों का मानना है कि गोंडा संसदीय क्षेत्र में यहां के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह द्वारा जनसम्पर्क किया जाना था, किन्तु स्टार प्रचारक बनने की चाह में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह को अनदेखा किया जाना उनके समर्थकों को अखर रहा है।
दूसरी तरफ इस चुनावी दौरे से ब्राह्मण खेमे में भी गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है। वर्ष 2004 में मेहनौन के कद्दावर नेता राजस्व राज्य मंत्री घनश्याम शुक्ल की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत होने की गुत्थी आज तक अनसुलझी है।
उस राजनैतिक त्रासदी की चोट में जिनका नाम जुड़ रहा था उन्ही को फिर एक बार देखे जाने से लोगों के पुराने जख्म हरे हो गए हैं, क्षेत्र में इस बात की चर्चा की जाने लगी है कि ब्राह्मण बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से घनश्याम शुक्ल के परिवार के साथ लोगों की सम्वेदना भी जाग उठी है जिसका राजनैतिक नुकसान भी इस बार भाजपा को उठाना पड़ सकता है।
मेहनौन विधान सभा क्षेत्र के इश्वर नन्द कुट्टी पर किये गए इस जन सम्पर्क अभियान में भाजपा विधायक व प्रत्याशी विनय कुमार द्विवेदी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे ।