भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत 3 घायल आमने-सामने हुई वाहन की भिड़ंत

सड़क हादसे में बहादुरगंज के अतीकुर्रहमान सहित 3 की मौत
By अकील अहमद
बहादुरगंज गाजीपुर बुनकर नगरी बहादुरगंज में अमेठी सड़क हादसे में बहादुरगंज कस्बे के से संबंध रखने वाले अतीकुर्रहमान एवं उनकी सास ससुर तथा साले की दर्दनान मौत से पूरे कस्बे एवं मृतक के ससुराल मऊ में मातम छाया हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुर कस्बा के निवासी अतिकुर्रहमान पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी मोहल्ला दक्षिण टोला कस्बा बहादुरगंज जनपद गाज़ीपुर लगभग 12 सालों से अपनी ससुराल मऊ जनपद के मदनपुरा में निवास करता था और मऊ जनपद के ही बुलाकी पूरा मोहल्ले में उसकी ससुराल थी वह अपनी सास एवं पत्नी का इलाज कराने हेतु वह अपने निजी वहां से मऊ से लखनऊ के लिए तड़के सुबह निकला थे।
प्रातः 8 बजे के करीब अमेठी जनपद के शुकुलपुर थाने के पास उनकी स्कॉर्पियो एक ट्रक से जा टकराई जिससे की घटना स्थल पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि इलाज के दौरान नूरजहां की लखनऊ पी जी आई में इलाज के दौरान मौत हो गई, घटना का कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है ।
मृतकों में नूरजहां 65 साल जाहिद कमाल 35 साल अफसाना 40 साल और अतीकुर्रहमान 45 साल के नाम शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने शुकुलपुर की पुलिस ने अफसाना अबसारूल हक़ शमसुद्दीन और ड्राइवर रिजवान को ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से के जी एम यू के ट्रामा सेन्टर रवाना कर दिया जबकि अफसाना की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई जबकि रिजवान शमसुद्दीन और अबसारुल हक का लखनऊ के ट्रामा सेन्टर में इलाज जारी है और इन सबकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
घटना की भयावहता का अनुमान इस बात से सहजता से लगाया जा सकता है कि मौके पर ही तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान नूरजहां ने दम तोड़ दिया। मृतकों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। मृतक के पिता मुश्ताक अहमद ने बताया कि मेरा बड़ा लड़का अतिकुर्रहमान लगभग 12 सालों से अपने परिवार के साथ मऊ में ही रहता था और बुनकरी का काम करता था मृतक अतीकुर्रहमान के परिवार में उनकी पत्नी अफसाना खातून, के अलावा तीन पुत्र आरिफ,हंजला,और सफ्फान जबकि पुत्री खुशनुमा हैं और इनके साथ भाई तथा पांच बहने हैं मृतक अपने परिवार में सबसे बड़ा था। इस घटना के कारण कस्बे में मातम छाया हुआ है और लोग ईश्वर से मृतक के परिवार को इस घटना को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना कर रहे हैं ।