उत्तराखंड में मतदान जारी, 11:00 बजे तक 18.97 फ़ीसदी हुआ मतदान

उत्तराखंड में मतदान जारी, 11:00 बजे तक 18.97 फ़ीसदी हुआ मतदान
देहरादून से दीपक नारंग हरिद्वार से अमित गिरी खानपुर से सुशील कुमार झा नैनीताल से राकेश चमोली से सोहन सिंह उधम सिंह नगर से अवधेश पिथौरागढ़ से प्रतीक की रिपोर्ट
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का सिलसिला जारी है। 8:00 बजे से शुरू हुआ है। 11:00 बजे तक प्रदेश में 18.97 फीसदी मतदान हो गया।
देहरादून हरिद्वार उधम सिंह नगर चंपावत बागेश्वर अल्मोड़ा उत्तरकाशी जिले की विधानसभा सीट मतदान की प्रक्रिया चल रही है । राजधानी देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी बेटी आरुषि निशंक के साथ में मतदान किया।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डोभालवाला में मतदान किया पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के डिफेंस कॉलोनी में मतदान किया । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह ने देहरादून के कैंट में मतदान किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधम सिंह नगर की खटीमा विधानसभा में मतदान किया । इसी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लाल कुआं में डटे हुए हैं ।
आपको बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरिद्वार में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर में मतदान किया।
उधम सिंह नगर में 11:00 बजे तक 20 फ़ीसदी मतदान हो चुका है लगातार मतदान की प्रक्रिया चल रही है। सभी पोलिंग स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
प्रदेश में 11 हज़ार अधिक पोलिंग बूथ पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है राज्यपाल गुरमीत सिंह ने प्रदेश के मतदाताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में वह मतदान करें सबसे महत्वपूर्ण बात इस चुनाव में देखने को मिली है कि भारी संख्या में युवा मतदाता भी अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं।
मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं और बिजली पानी सड़क सुरक्षा रोजगार जैसे मसले को लेकर मतदान किया जा रहा है मतदाताओं का कहना है कि प्रदेश में एक अच्छी सरकार के लिए वे मतदान कर रहे हैं।