उत्तराखंड में मतदान जारी, 100 बजे तक 35.21 फ़ीसदी हुआ मतदान

उत्तराखंड में मतदान जारी, 100 बजे तक 35.21 फ़ीसदी हुआ मतदान
देहरादून से दीपक नारंग हरिद्वार से अमित गिरी खानपुर से सुशील कुमार झा नैनीताल से राकेश चमोली से सोहन सिंह उधम सिंह नगर से अवधेश पिथौरागढ़ से प्रतीक की रिपोर्ट
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान का सिलसिला जारी है। 8:00 बजे से शुरू हुआ है। 1:00 बजे तक प्रदेश में 35.21 फीसदी मतदान हो गया।
देहरादून हरिद्वार उधम सिंह नगर चंपावत बागेश्वर अल्मोड़ा उत्तरकाशी जिले की विधानसभा सीट मतदान की प्रक्रिया चल रही है । राजधानी देहरादून में पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने अपनी बेटी आरुषि निशंक के साथ में मतदान किया।
till 1 pm
44.63 percent in Goa,
In Uttar Pradesh 39.07 percent,
35.21 percent in Uttarakhand
1:00 बजे तक गोवा में 44 फ़ीसदी से अधिक मतदान हुआ है जबकि उत्तर प्रदेश में 39 फ़ीसदी मतदान हुआ है उत्तर प्रदेश की 55 विधानसभा सीट के लिए आज मतदान चल रहा है उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में मतदान की प्रक्रिया जारी है इसी तरह से उत्तराखंड के 70 विधानसभा सीटों में अब तक 35. 21 फ़ीसदी मतदान हुआ है मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी बताई जा रही है फिलहाल शाम 6:00 बजे तक मतदान होना है ऐसे में देखना होगा कि आज उत्तराखंड में कितना फ़ीसदी मतदान होता है वैसे 2017 में 65 फ़ीसदी मतदान हुआ था जबकि 2012 के विधानसभा चुनाव में 67 फ़ीसदी मतदान हुआ था आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी जबकि उत्तराखंड में 8:00 से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने डोभालवाला में मतदान किया पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के डिफेंस कॉलोनी में मतदान किया । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड गुरमीत सिंह ने देहरादून के कैंट में मतदान किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उधम सिंह नगर की खटीमा विधानसभा में मतदान किया । इसी तरह से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लाल कुआं में डटे हुए हैं ।
उधम सिंह नगर में 1:00 बजे तक 40 फ़ीसदी मतदान हो चुका है लगातार मतदान की प्रक्रिया चल रही है। सभी पोलिंग स्टेशन पर सुरक्षा पुख्ता इंतजाम हैं
मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं और बिजली पानी सड़क सुरक्षा रोजगार जैसे मसले को लेकर मतदान किया जा रहा है मतदाताओं का कहना है कि प्रदेश में एक अच्छी सरकार के लिए वे मतदान कर रहे हैं।