यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की ताबड़तोड़ जनसभाएं आज, तीसरे चरण का प्रचार हुआ तेज

उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रमण कार्यक्रम-16 फरवरी-वाराणसी/हमीरपुर/महोबा/ललितपुर/झांसी.
By Amit yadav lucknow
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज ताबड़तोड़ दौरा होने जा रहा है सबसे पहले बनारस पहुंचेंगे जहां पर संत रविदास जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिस्सा लेंगे 9:45 बजे से 10:30 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सीर गोवर्धन बनारस में मौजूद मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे। आज उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान का प्रचार प्रसार तेज होने जा रहा है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बनारस हमीरपुर महोबा ललितपुर झांसी में एक के बाद एक जनसभाओं को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रचार प्रसार कर रहे हैं।
इसी तरह से हमीरपुर ललितपुर महोबा में भी चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
आज झांसी के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री के रुकने का कार्यक्रम है जिसकी तैयारियां प्रशासन ने कर रखी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के तीसरे चरण के प्रचार प्रसार के लिए लगातार भ्रमण कर रहे हैं ।
रविदास जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे रोड शो में भी शिरकत करेंगे उत्तर प्रदेश में आज सुपर संडे होने जा रहा है क्योंकि सत्तारूढ़ भाजपा मुख्य विपक्षी पार्टी सपा कांग्रेस बसपा के भी दिक्कत चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। दूसरी पार्टियों के भी पदाधिकारी प्रचार प्रसार करेंगे।
सुबह 8.50 बजे- प्रस्थान,अमौसी एयरपोर्ट, लखनऊ9.25 बजे- आगमन,बाबतपुर एयरपोर्ट, वाराणसी
9.40 बजे-आगमन, हेलीपैड BHU, वाराणसी
9.45 बजे से 10.30 तक- संत रविदास जयंती पर कार्यक्रम/संत रविदास मंदिर,क्षीर गोवर्धनपुर वाराणसी.
10.50 बजे- प्रस्थान,बाबतपुर एयरपोर्ट, वाराणसी
12 बजे- आगमन,हेलीपैड,स्वामी ब्रह्मानन्द महाविद्यालय, राठ, हमीरपुर
12.10 बजे से 12.40 तक-जनसभा (राठ विधानसभा हेतु)-हमीरपुर
12.50 बजे-प्रस्थान हेलीपैड, राठ, हमीरपुर
1.10 बजे- आगमन,हेलीपैड, गायत्री तपोभूमि,भरुआ,सुमेरपुर, हमीरपुर
1.20 से 1.50 तक- जनसभा(हमीरपुर विधानसभा हेतु)
1.55 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड, सुमेरपुर हमीरपुर
2.25 बजे- आगमन,हेलीपैड,पुलिस लाइन,महोबा
2.30 बजे से 3 बजे तक- जनसभा(महोबा, चरखारी विधानसभा हेतु)
3.10 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड महोबा पुलिस लाइन
3.50 बजे- आगमन,हेलीपैड, पुलिस लाइन,ललितपुर
4 बजे से 4.30 तक- जनसभा(ललितपुर, महरौनी विधानसभा हेतु),गिंनोट बाग, ललितपुर
4.40 बजे- प्रस्थान,हेलीपैड, ललितपुर
5.10 बजे- आगमन,हेलीपैड, पुलिस लाइन,झांसी
5.20 से 6.20 तक- जनसंपर्क/रोडशो-झांसी महानगर(मडिया महादेव मंदिर से बाजार होते हुए सिद्धेश्वर मंदिर तक)
.30 बजे- आगमन,सर्किट हाउस,झांसी