उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू समाप्त शासन ने जारी की नई गाइडलाइन

उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू समाप्त शासन ने जारी की नई गाइडलाइन।
ब्यूरो रिपोर्ट
कोविड 19 की नई गाइडलाइंस को जारी करते हुए शासन ने पत्र जारी किया है। जिसके मुताबिक प्रदेश में नाइट कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है । मुख्य सचिव की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि अब प्रदेश में नाइट कर्फ्यू क समाप्त किया गया है
फिलहाल 27 फरवरी तक कुछ गतिविधियों पर पाबंदी जारी रहेगी खासतौर से स्विमिंग पूल को अभी खोलने की इजाजत नहीं मिली है ।।27 फरवरी तक स्विमिंग पूल बंद रहेंगे ।
इसी तरह से पत्र में 1 मार्च से आंगनबाड़ी केंद्रों को खोलने की इजाजत दी गई है । पत्र में कहा गया है कि 1 मार्च से आंगनबाड़ी केंद्रों में भी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। जब की शादी विवाह पार्टी और दूसरी गतिविधियों की इजाजत दी गई है अब सभी होटल रेस्टोरेंट ढाबे पूरी क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे। यानी आप आसानी से पार्टी कर सकते हैं और होटल खुले रहेंगे ।
प्रदेश में खास तौर से राजनीतिक दलों के कार्यक्रम धरना प्रदर्शन पर पाबंदी जारी रहेगी आपको बता दें कि शासन पहले ही 1 से लेकर 12वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को खोल चुका है और अब सामान्य गतिविधियां फिर से शुरू होने जा रही हैं। जिसमें नाइट कर्फ्यू को भी समाप्त किया गया है उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू समाप्त करने की इजाजत शासन ने पत्र जारी किया है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि होटल रेस्टोरेंट शॉपिंग मॉल के साथ दुकानों पर कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन कराया जाएगा। सभी को कोविड-19 इसका पालन करना होगा इस तरह से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू समाप्त हुआ है मगर जिस तरह की स्थितियां बनी है ऐसे में गाइडलाइंस के मुताबिक कामकाज करना होगा आपको बता दें कि धीरे-धीरे कोविड-19 के मरीजों की तादाद घट रही है ऐसे में शासन गतिविधियों को सामान्य करने की इजाजत दे रहा है।