Ayodhya :BJP SP कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, हुई फायरिंग, कई चोटिल, मुकदमा दर्ज

Ayodhya :BJP SP कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, हुई फायरिंग, कई चोटिल, मुकदमा दर्ज
By पंकज पांडेय आयोध्या
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान होने में भले ही अभी 1 हफ्ते का वक्त बाकी है मगर भाजपा और सपा के बीच चल रही जुबानी जंग अब हाथापाई पर उतर आई है ।
अयोध्या विधानसभा के जिले के गोसाईगंज (Goshainganj assembly seat) विधानसभा क्षेत्र थाना महाराजगंज में सपा भाजपा कार्यकर्ताओं में मार पिटाई पथराव और फायरिंग का मामला सामने आया है ।
अयोध्या के एसएसपी शैलेंद्र पांडे का कहना है कि महाराजगंज थाना के नेक कबीरपुर गांव के पास भाजपा और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी लगी है कुछ गाड़ियों के शीशे भी टूटे हैं मामले की जांच की जा रही है आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि 18 फरवरी की रात करीब 9:00 बजे नेक कबीरपुर गांव के पास सपा और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए ।
सपा के प्रत्याशी बाहुबली अभय सिंह और भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए आरोप लगाया जा रहा है कि सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मार पिटाई की।
चार से पांच राउंड फायरिंग की। जिसमें कई कार्यकर्ता चोटिल हुए गाड़ियों के शीशे भी तोड़ दिए गए। जिस तरह से पूरा मामला सामने आया है इसको लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है ।
वहीं सपा कार्यकर्ता थाना महाराजगंज भी पहुंचे जहां पर उन्होंने जमकर हंगामा काटा और काफी देर तक शोर शराबा होता रहा चुनाव प्रचार प्रसार जिस तरह से चल रहा है ऐसे में एक दूसरे से चुनाव प्रचार प्रसार में आगे निकलने की होड़ लगी हुई है ।
आपको बता दें कि भाजपा ने इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है सपा ने इंद्र प्रताप तिवारी पर हमला करने का आरोप लगाया है जबकि भाजपा ने सपा के पूर्व विधायक अभय सिंह हमला करने का आरोप लगाया है दोनों तरफ से जमकर गाली गलौज मार पिटाई हुई है। वहीं जिला प्रशासन और चौकसी बरतने की का दावा कर रहा है।