Lucknow IPL टीम के प्रमोटर संजीव गोयनका , गौतम गंभीर ने की CM Yogi से की मुलाकात

लखनऊ आईपीएल टीम के प्रमोटर संजीव गोयनका और गौतम गंभीर ने की सीएम योगी से मुलाकात
ब्यूरो रिपोर्ट
Lucknow
लखनऊ आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाएंट्स के प्रमोटर आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका और क्रिकेटर सांसद गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश में खेल की संभावनाओं पर बात हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले 5 वर्ष में खिलाड़ियों और खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए उठाए गए कदमों के बारे में चर्चा की ।
बताया कि भाजपा के संकल्प पत्र में हर पंचायत में खेल मैदान विकसित करने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का संकल्प लिया गया है। प्रदेश में खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए जो भी कार्य होगा सरकार उसमें पूरा सहयोग प्रदान करेगी।
संजीव गोयंका और गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लखनऊ आईपीएल टीम की ओर से बल्ला भेंट किया।
संजीव गोयंका ने मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के बदले माहौल की सराहना की और कहा कि योगी को सुनना एक अद्भुत अनुभव रहा। उनके प्रगतिशील विचारों से मुझे प्रोत्साहन मिला और प्रदेश में और इन्वेस्ट करने का भरोसा मिला।
संजीव गोयंका ने बताया कि पहले प्रदेश में उनके स्टोर स्पेंसर के दो स्टोर थे, जो बेहतर माहौल के कारण अब बढ़कर 34 हो गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि भाजपा सरकार हमेशा से खिलाड़ियों को प्रमोट करती रही है चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर काम करती रही है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान विकसित करने खिलाड़ियों को प्रमोट करने के लिए योजना बनाने का संकल्प दोहराया है उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश जिस तरह से पिछले 5 साल में बुनियादी ढांचा के विकास में तेजी के साथ आगे बढ़ा है ऐसे में आने वाले दिनों में खेल के क्षेत्र में भी बड़ा कदम सरकार उठाएगी।