विधान परिषद के नेता विरोधी दल अहमद हसन का हुआ निधन

विधान परिषद के नेता विरोधी दल अहमद हसन का हुआ निधन
Dr Priyanka pandey
समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता व विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन का आज डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया 88 साल की थी डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान में पिछले 8 से 10 दिनों से भर्ती थे उनका इलाज चल रहा था आज सुबह 10:30 बजे उनका निधन हो गया है उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहरा शोक जताया है वहीं भाजपा कांग्रेस के साथ कई राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।
स्वास्थ्य खराब होने के कारण लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे।
अहमद हसन अंबेडकरनगर के जलालपुर के मूल निवासी थे। एक आईपीएस अधिकारी के तौर पर रिटायर होने के बाद उन्होंने सपा से राजनीति शुरू की थी।
अहमद हसन सपा की सरकार में स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. सपा नेता और पूर्व मंत्री अहमद हसन मुलायम सिंह यादव के करीबी थे. वह विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष थे. 88 साल के अहमद हसन का डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया.
मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सपा सरकार में पूर्व मंत्री अहमद हसन का निधन हो गया. उन्होंने कहा कि अहमद हसन को सेप्सिस होने की वजह से राम मनोहर लोहिया आयुर्वैदिक संस्थान की क्रिटिकल केयर मेडिसिन डिपार्टमेंट में शिफ्ट किया गया था. वहां सीसीएम स्पेशलिस्ट डॉक्टर दीपक मालवीय और अन्य डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था. अहमद हसन लगातार फौजी किस तरह की राजनीति थी जिसकी वजह से उन्हें हमेशा सभी राजनीतिक दलों का सम्मान मिलता था आज उनके निधन पर राजनीतिक दलों में भी शोक की लहर है आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जलालपुर इलाके के रहने वाले थे और उन्होंने हमेशा समाज के हर तबके की बात को उठाने का काम किया।