यूपी के तीसरे चरण का मतदान समाप्त, 16 जिलों में हुआ मतदान ,अभी मतदान के चार चरण है बाकी

यूपी के तीसरे चरण का मतदान समाप्त, 16 जिलों में हुआ मतदान ,अभी मतदान के चार चरण है बाकी
पंकज पांडे साउथ एशिया 24 * 7 लखनऊ
5 बजे तक का मतदान
1. औरैया 57.42%
2. एटा 63.54%
3. इटावा 58.33%
4.फर्रुखाबाद 54.55%
5.फिरोजाबाद. 57.35%
6. हमीरपुर 57.89%
7. हाथरस 58.95%
8. जालौन 53.87%
9. झाँसी 57.52%
10. कन्नौज 60.20%
11. कानपुर देहात 58.50%
12. कानपुर नगर 50.88%
13. कासगंज 59.18%
14. ललितपुर 67.37%
15. महोबा 62.01%
16. मैनपुरी 60.82%
उत्तर प्रदेश के तीसरे उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान शाम 5:00 बजे तक 57.58 फ़ीसदी मतदान हुआ है । कानपुर कासगंज ललितपुर महोबा मैनपुरी औरैया मैनपुरी इटावा कन्नौज फर्रुखाबाद हमीरपुर जैसे जिलों में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हुई ।
कुल 16 जिलों में मतदान हुआ मैनपुरी और महोबा में 60 फ़ीसदी से अधिक मतदान शाम 5:00 बजे तक हो गया फिलहाल प्रक्रिया शाम 6:00 बजे तक मतदान चलता रहा । ऐसे में निर्वाचन आयोग थोड़ी देर के बाद पोलिंग परसेंटेज जारी करेगा कि आखिर कितने फ़ीसदी मतदान हुआ है।
आपको बता दें कि पहले चरण के लिए 10 फरवरी को दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को और तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी यानी आज मतदान हुआ ।
अब तक करीब 200 सीटों का मतदान प्रक्रिया पूरी होने जा रही है अब 23 फरवरी को 27 फरवरी को 3 मार्च को और 7 मार्च को मतदान होगा।
जिसमें उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में मतदान की प्रक्रिया होगी खासतौर से लखनऊ फैजाबाद गोरखपुर बनारस और प्रयागराज जैसे शहर शामिल है जिन इलाकों में अभी 4 चरणों में मतदान होना बाकी है 10 मार्च को नतीजे घोषित होंगे और जिसके बाद यह पता चलेगा कि आखिर उत्तर प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी ।
फिलहाल उत्तर प्रदेश के चौथे चरण के लिए कल शाम 5:00 बजे प्रचार-प्रसार समाप्त हो जाएगा 23:00 फरवरी को एक बार फिर से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी अलग-अलग क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश में मतदान की प्रक्रिया चल रही है ।
खासतर से ग्रामीण इलाकों में भारी संख्या में मतदाता अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान कर रहे हैं जिस तरह से मतदान की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में मतदाताओं का उत्साह देखने लायक है ग्रामीण क्षेत्रों में भारी तादात में मतदाता अपने घरों से बाहर निकलकर पोलिंग बूथ तक पहुंच रहे हैं ।