संस्कृत में बोली इशरत जहां _ अहं संस्कृत परीक्षाम् उत्तीर्णवान, मुस्लिम छात्रा ने नेट की परीक्षा संस्कृत से की पास

समाज के ठेकेदारों को इशरत जहां ने दिखाया आईना संस्कृत से नेट की परीक्षा की पास
अकील अहमद
मऊ की रहने वाली एक मुस्लिम छात्रा इशरत ने गंगा जमुनी तहजीब की मुखालफत करने वालों के लिए एक मिसाल पेश की है।
संस्कृत विषय से नेट की परीक्षा को क्वालीफाई किया है इशरत जहां ने ना सिर्फ संस्कृत विषय से बड़ी सफलता हासिल की है बल्कि गंगा जमुना तहजीब को भी मजबूत किया है।
इशरत जहां ने यूजीसी नेट की परीक्षा संस्कृत विषय से पास करके अपने कॉलेज क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है।
इशरत जहां मऊ की रहने वाली हैं और उन्होंने मिथ तोड़ा हैं कि मुस्लिम छात्रा सिर्फ उर्दू विषय को पढ़ सकती हैं बल्कि उन्होंने संस्कृत में महारत हासिल किया है अपने कॉलेज में भी पीजी की परीक्षा संस्कृत से टॉप की है जिस तरह से इशरत जहां ने संस्कृत विषय से उच्च शिक्षा हासिल की नेट की परीक्षा को पास किया और संस्कृत में महारत हासिल की है यह दूसरे छात्र छात्राओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है ।
इशरत की सफलता पर क्षेत्रवासियों ने भी बधाई दी है आपको बता दें की होनहार छात्रा इशरत जफर अहमद की बेटी है जमीर अहमद की पोती है और इशरत जहां ने जिस लगन मेहनत परीक्षा को पास किया है । उनके माता-पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं आपको बता दें कि इशरत जहां ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से एफिलिएटिड गोपीनाथ पीजी कॉलेज से एमए की संस्कृत की परीक्षा को भी टॉप किया था।
इशरत तालीमुद्दीन निस्वा डिग्री कॉलेज में संस्कृत प्राध्यापिका के तौर पर कार्यरत है इशरत जहां ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता दादा-दादी और अपने अध्यापक गणों को दिया है । दिलशाद सईदुज्जफर चंद्रमणि डॉ सुधा त्रिपाठी डॉ योगेश अनवारूलहक छाया जैसे अन्य अध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है इशरत जहां का कहना है कि तालीमुद्दीन डिग्री कॉलेज से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला और लगातार आगे बढ़ रहे हैं ।
उनका कहना है कि उनके पिता ने हमेशा से उनका हौसला अफजाई किया और उनकी कामयाबी में उनके पिता का अहम रोल रहा है साथ ही दिलशाद उनकी अध्यापिका ने उन्हें हर मोर्चे पर गाइड किया है उन्होंने अपने अध्यापकों माता पिता और अपने शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा किया है गोपीनाथ पीजी कॉलेज देवली के प्रबंधक शिवम त्रिपाठी ने इशरत जहां की कामयाबी पर उन्हें बधाई दी है और अध्यापकों का आभार जताया है।