तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने फेसबुक महिला फ्रेंड कॉन्स्टेबल रुचि चौधरी की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

प्रतापगढ़ के तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने फेसबुक फ्रेंड महिला सिपाही रुचि चौधरी की हत्या के मामले में गिरफ्तार
By Pankaj Pandey
A story starts by facebook and comes to end strangulation as murder, constable Ruchi Chaudhary murder case .
लखनऊ पुलिस मुख्यालय में तैनात महिला सिपाही रुचि श्रीवास्तव चौधरी की हत्या के पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है मामले में मुख्य आरोपी प्रतापगढ़ के गौरीगंज इलाके में तैनात तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव उसकी पत्नी प्रगति उसके साथी नामवार सिंह को गिरफ्तार किया है ।
बताया जा रहा है महिला कांस्टेबल रुचि चौधरी की फेसबुक के जरिए तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव से मुलाकात हुई थी दोनों में नजदीकियां बढ़ी । कई बार उनकी लखनऊ में मुलाकात भी हुई धीरे धीरे दोनों में मिलने का सिलसिला शुरू हुआ।
रुचि चौधरी ने तहसीलदार से शादी का दबाव बनाने लगी बताया जा रहा है कि जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने अपने पत्नी को भी इस बारे में बताया था ।
पद्मेश अपने मित्र नामवर सिंह के साथ मिलकर महिला कांस्टेबल रुचि चौधरी की हत्या का प्लान तैयार किया। 12 फरवरी की शाम को लखनऊ में मिलने की प्लानिंग की गई महिला कांस्टेबल पद्मावत से पद्मेश श्रीवास्तव अपने मित्र के साथ कार लेकर आया।
जिसमें खाने के पदार्थ में नशीला पदार्थ मिला दिया जिससे महिला कांस्टेबल रुचि चौधरी बेहोश हो गई और दोनों ने मिलकर गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। शव को पीजीआई के पास में फेंक कर फरार हो गए ।
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल का पति नीरज गुप्ता बरेली में भी कांस्टेबल के पद पर तैनात है दोनों में विवाद चल रहा है दोनों एक दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं ऐसे में लखनऊ पुलिस आज 11:00 बजे एक कांफ्रेंस करके पूरे मामले का खुलासा करने जा रही है फेसबुक की दोस्ती अब मौत का कारण बन चुकी है ऐसे में देखना होगा तहसीलदार पद्मेश हत्या के राज्य का क्या खुलासा करता है ?