यूपी विधानसभा के चौथे चरण UP assembly election fourth phase में 9 जिलों की 59 विधानसभाओं में होगा मतदान

यूपी विधानसभा के चौथे चरण UP assembly election fourth phase में 9 जिलों की 59 विधानसभाओं में होगा मतदान
By पंकज पांडे लखनऊ
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया जारी है उत्तर प्रदेश के चौथे चरण के चुनाव के लिए 23 फरवरी को मतदान किया जाएगा।
UP assembly election fourth phase 23Febraury Lucknow raibarely hardoi etc
9 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में 23 फरवरी को मतदान होना है। चौथे चरण में कुल 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 23 फरवरी को जिन नौ जिलों में मतदान होना है, उनमें – पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर शामिल हैं ।
2017 के विधानसभा चुनावों में इस 59 सीटों में से 51 पर भाजपा जीती थी, उसके बाद सपा चार, जबकि बसपा को तीन सीटों पर जीत मिली थी। भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने एक सीट जीती थी।
2022 के विधानसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में प्रचार प्रसार जहां एक तरफ चल रहा है वहीं दूसरी तरफ पर मतदान की प्रक्रिया भी चल रही है अब तक उत्तर प्रदेश में कुल 3 चरण में मतदान हो चुका है चौथे चरण के मतदान के लिए 23 फरवरी को प्रदेश के 9 जिलों में कुल 59 सीटों पर मतदान किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उत्तर प्रदेश में 59 सीटों के लिए हो रहे मतदान की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का दावा किया है उनका कहना है कि मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए मुकम्मल तैयारी की गई है ।
पुलिस प्रशासन को तैनात किया गया है और मतदाताओं को किसी तरह की कोई समस्या ना हो उस को लेकर भी प्लान बनाया गया है उनका कहना है कि चौथे चरण के मतदान में भी मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं ।
जहा मतदाताओं को बैठने की भी सुविधा मिलेगी उनका कहना है कि मतदाताओं को किसी तरह की कोई समस्या ना हो अधिक से अधिक मतदाता अपने घरों से बाहर निकले और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें इसको लेकर निर्वाचन निर्वाचन आयोग पूरी तरह से काम कर रहा है
राजनीतिक नजरिए से आपको बताएं कि लखनऊ हरदोई रायबरेली जैसी हॉट सीट पर मतदान होने जा रहा है जिसको लेकर भाजपा समाजवादी पार्टी बसपा कांग्रेस पार्टी के साथ अन्य राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी
21 फरवरी को मतदान के लिए प्रचार प्रसार थम चुका है और अब मतदान की काउंट डाउन शुरू हो गया है देखना होगा कि जिस तरह से पहले चरण में 10 फरवरी को और दूसरे चरण में 14 फरवरी को तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है ऐसे 23 फरवरी को मतदान में कितनी फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हैं
लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि उत्तर प्रदेश में 2017 में जब भाजपा की सरकार बनी थी तो यहां से भाजपा ने 51 सीट हासिल की थी अब 2022 में देखना होगा कि भाजपा को कुल कितनी हासिल होती हैं ?