Uttrakhand बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा 13 की मौत रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा 13 की मौत रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ब्यूरो रिपोर्ट चम्पावत
चम्पावत/टनकपुर। जनपद की सूखीढांग—डांडा—मिनार (एसडीएम) रोड पर सोमवार की रात बड़ा हादसा हो गया। बूडम के समीप बारात का एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें सवार करीब 13 लोगों में से 11 लोगों की मौत होने की आशंका है। पुलिस व अन्य बचाव दल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं।
काफी गहरी खाई होेने के चलते शवों को सड़क तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को डांडा कनकनई क्षेत्र से एक बारात टनकपुर के एक धर्मशाला में गई थी।
रात को लौटते वक्त बारात का वाहन बूडम के समीप गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि हादसा रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ होगा। वाहन में करीब 13 लोग सवार थे। हादसे के बाद वाहन चालक व एक बारात घायल अवस्था में किसी तरह सड़क तक पहुंचे और आसपास के ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। पुलिस को लगभग तीन बजे इसकी जानकारी मिली।
जिसके बाद पुलिस टीमें व अन्य बचाव दल मौके के लिए रवाना हुए। पुलिस की ओर से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि प्राथमिक सूचना के आधार पर वाहन में 13 लोग सवार थे। घायल चालक को लोहाघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि घायल ग्रामीण अपने गांव पहुंच गया था। उसे वहां से टनकपुर अस्पताल ले जाया जा रहा है। हादसे में 10 से 11 लोगों की मौत होने की आशंका है। पुलिस टीम व अन्य बचाव दल के लोग शवों को बाहर निकालने में जुटे हैं। वाहन के काफी नीचे गिरने की वजह से शवों को निकालने में खासी दिक्कतें हो रही हैं। रेस्क्यू पूरा होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी।
एसडीआरएफ के डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल का कहना है कि अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है कि किस तरह से हादसा हुआ मगर देर रात वाहन के सक्रिय मार्ग से जाने की वजह से हादसा होना बताया जा रहा है पुलिस प्रशासन मौके पर है एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है