बिजली के बिल बनाने का बदलेगा पैटर्न उपभोक्ताओं को ₹370 का मिलेगा लाभ

बिजली के बिल बनाने का बदलेगा पैटर्न उपभोक्ताओं को ₹370 का मिलेगा लाभ
ब्यूरो रिपोर्ट
यूपीसीएल प्रदेश के 20 लाख उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने का प्लान तैयार कर रहा है इसके मुताबिक अब बिजली के बिल बनाने के पैटर्न में बदलाव किया जाएगा इस बदलाव के चलते उपभोक्ताओं को काफी राहत मिल सकती है दरअसल किस तरह का बदलाव किया जाएगा आप इसको खुद आकलन कर सकते हैं।
बिजली के बिल बनाने में किस तरह का बदलाव होगा
बिल दो महीने में आता है। कभी 50 दिन और कभी 65 दिन पर दो महीने का बिल आता है। इससे इन 50 से 65 दिनों के भीतर आम उपभोक्ता की बिजली यूनिट 400 से ऊपर पहुंच जाती है। इसके कारण लोगों को न सिर्फ प्रति माह 135 रुपये फिक्सड चार्ज का भुगतान करना होता है। बल्कि प्रति यूनिट 5.40 रुपये की दर से भुगतान करना होता है। यही बिल यदि 25 से 35 दिन के भीतर आता है, तो आम आदमी का बिजली बिल 200 यूनिट के भीतर रहेगा। इससे उसे हर महीने फिक्सड चार्ज 80 रुपये और प्रति यूनिट 3.45 रुपये की दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा।
2 महीने में करीब ₹370 का फायदा होगा
यूपीसीएल जिस तरह से बिजली के बिल बनाने का पैटर्न तैयार कर रहा है इससे उपभोक्ताओं को तकरीबन ₹370 की बचत 2 महीने में हो सकती है दरअसल आप भी अच्छी तरह से जानते हैं कि यूपीसीएल बिजली के बिल पर चार्ज लेता है जब 2 महीने का बिजली का बिल आता है तो इस पर चार्ज अधिक लगता है यही वजह है कि अब उपभोक्ताओं को बिजली के बिल पर राहत देने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है अब 25 से 35 दिन के बिजली के बिल को उपभोक्ताओं को देने की योजना तैयार की जा रही है।
इससे चार्ज कम लगेगा और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी यानी कि अभी 50 से 65 दिन का बिजली का बिल आता था इसे चार्ज अधिक जाना पड़ता था ।देखना होगा इस पूरे पैटर्न को लेकर यूपीसीएल किस तरह की प्लानिंग करता है।