गोपीनाथ कॉलेज में एनएसएस कैंप का हुआ आयोजन, छात्र-छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

गोपीनाथ महाविद्यालय के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ
अकील अहमद
देवली/गाज़ीपुर – महाविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जनपद मऊ के बिन्देशवरी महाविद्यालय के प्रबंधक जयवर्धन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। सभी स्वयंसेवकों ने एनएसएस का लक्ष्य गीत गाया।
प्रथम दिवस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय सेवा योजना में सेवाएं प्रदान कर रहे स्वयं सेवकों को प्रोत्साहित करते हुए विद्यार्थियों को समाज सेवा करने की दिशा में अग्रसर रहने की प्रेरणा दी और एनएसएस के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में बताया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सौरभ पाण्डेय ने बच्चों को मिलजुल कर और साथ रहकर कार्य करने की सलाह दी।
कालेज प्राचार्या डा. सुधा त्रिपाठी ने कहा कि छात्राएं शिविर से जानकारी हासिल कर सामाजिक कार्यों के लिए लोगों को प्रेरित करें और सात मार्च को होने वाले मतदान के लिए भी लोगों को जागरूक करें। कालेज प्रबंधक शिवम त्रिपाठी ने छात्रों से विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित व निर्देशित स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत कार्यक्रम के तहत गंदी बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाने पर विशेष जोर दिया।
इस सात दिवसीय शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक सम्पूर्ण परिसर की सफाई करना, स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता, कोरोना संक्रमण से बचाव संबन्धित जागरूक, पर्यावरणसंरक्षण जागरूकता, मतदाता जागरूकता, नशा मुक्ति जागरूकता, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, महिला सशक्तिकरण, बाल संरक्षण एवं कुपोषण से जागरूकता संबन्धित परियोजना कार्य करेंगे। एनएसएस के माध्यम से छात्रों द्वारा लड़कियों को आत्म सुरक्षा के प्रति सजग रहने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। ग्रामीणों को समझाने के लिए छात्राएं विभिन्न सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक, भाषण, स्लोगन, रैली के माध्यम से अभियान में प्रतिभागिता करेंगे।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अन्जना तिवारी ने बच्चों को एनएसएस के महत्व को बताया।
डॉ वेद प्रकाश तिवारी ने बच्चों से मेहनत और लगन से पढ़ाई करने के साथ-साथ एनएसएस पर ध्यान देने पर जोर दिया। इस उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक सुरेंद्र मौर्या ने किया।
इस अवसर पर डॉ गिरीश चंद, डॉ चन्द्रमणि पांडेय, विजय लक्ष्मी, प्रतिमा पांडेय, उमेश मिश्रा, मुनव्वर अली, डॉ ऋषिकेश, डॉ रहमान, अनिल राव, राजकुमार यादव, जगदम्बा चौबे, गीतांजली, संध्या, आदि उपस्थित रहे।