सियाचिन में दून का लाल जगेन्द्र शहीद ,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

सियाचिन में दून का लाल जगेन्द्र शहीद ,सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी देहरादून के भानियावाला इलाके के हवलदार जगेन्द्र सियाचिन में लैंडस्लाइड के दौरान शहीद हो गए। उनकी शहादत से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।आपको बता दे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवान के शहीद होने पर गहरा शोक जताया है और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बाधाया है
आपको बता दें जगेन्द्र सिंह चौहान ने सेना को 2007 में जॉइन किया था उनका जन्म 5 जुलाई 1987 को हुआ था उनके पिता राजेंद्र सिंह चौहान सूबेदार मेजर के पद से रिटायर हुए हैं उनका परिवार टिहरी जिले के जौनपुर इलाके के भनसवाडी का रहने वाला है ।
उनकी शादी 2014 में हुई थी उनकी पत्नी का नाम किरण है और उनकी कोई संतान नहीं है।उनका परिवार मौजूदा समय में देहरादून के बानिया वाले इलाके में रहता है शहीद जवान गजेंद्र सिंह के पिता राजेंद्र सिंह चौहान ने साउथ एशिया 24 ×7 को बताया कि उनकी बात 20 फरवरी को फोन से हुई थी घर परिवार के बारे में बातचीत की थी ।
उनका कहना है कि 25 फरवरी को जगेन्द्र सिंह चौहान देहरादून छुट्टी के लिए आने वाले थे मगर छुट्टी के 4 दिन पहले ही सियाचिन में वह शहीद हो गए उनका कहना है कि सेना के अधिकारियों ने उन्हें शहीद होने की जानकारी दी बताया जा रहा है कि जब पेट्रोलिंग पार्टी गश्त कर रही थी उसी समय लैंडस्लाइड होने की वजह से जवान शहीद हो गए।
उनके परिचित विरेंद्र सिंह का कहना है कि वे स्वभाव के बहुत ही सरल मृदुभाषी मिलनसार थे वे सभी से मुलाकात करते थे उनका कहना है कि उनकी शहादत से बहुत दुख पहुंचा है आपको बता दें कि शहीद जवान के पिता भी सेना में सूबेदार मेजर के पद से रिटायर है। वे तीन भाई हैं उनके दो भाई देहरादून में रहते हैं बताया जा रहा है कि 24 फरवरी को पार्थिव शरीर लाया जाएगा सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।