UP election updates सपा भाजपा के कार्यकर्ता आए आमने-सामने, सपा प्रत्याशी की सूझबूझ से टला बवाल

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आमने सामने हुयी सपा भाजपा, टला बवाल
मेहनौन, गोंडा
विस चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मेहनौन विधानसभा के क्षेत्र बाबगंज में सपा और भाजपा का आमना सामना हो गया, गनीमत रहा की सूझ बूझ के साथ दोनों दलों के हजारों समर्थक अपनी अपनी दिशा में कूच कर गए, इस दौरान समर्थकों के बीच नोंक झोंक की स्थिति बनी किन्तु पुलिस बलों की सक्रियता से एक बड़ा बवाल होने से बच गया।
बात उस वक्त की है जब सपा प्रत्याशी नन्दिता शुक्ला अपने समर्थकों के साथ बाबागंज बाज़ार में पद यात्रा निकाल कर जनता से आशीर्वाद मांग रहीं थीं, उसी समय भाजपा प्रत्याशी विनय कुमार द्विवेदी के समर्थक भी पैदल मार्च पर निकले थे, बाज़ार में ही दोनों दलों के समर्थक सामने सामने आ गए, भाजपा समर्थक नारे बाजी करते हुए उग्र हुए तो नन्दिता शुक्ला व तारीख खान, उमंग मिश्रा ने बड़े सूझ बूझ से साथ सयंम का परिचय दिया जिससे अप्रिय घटना होते होते बच गयी।
बता दें की भाजपा विधायक व प्रत्याशी विनय कुमार द्विवेदी का पैतृक निवास होने की वजह से उनके समर्थकों को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की पद यात्रा उनके ही क्षेत्र में नागंवार गुजरी इसी के चलते उसी समय जब सपा की पैदल यात्रा निकली तभी भाजपाई भी सड़क पर उतर आये, सपा प्रत्याशी व उनके समर्थकों का संयम अथवा पुलिस बलों की सक्रियता ने एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया।
फिलहाल जिस तरह से चुनाव प्रचार प्रसार चल रहा है ऐसे में पुलिस प्रशासन दी चौकशी बरत रहा है ताकि किसी भी दल के कार्यकर्ता कहीं उपद्रव ना कर सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कर रहे हैं वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी लगातार जनसभाएं हो रही है। ऐसे में 27 फरवरी 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होना है जिसको लेकर प्रचार प्रसार चल रहा है।