छात्राएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दृष्टि से अपना योगदान दें: रजिस्ट्रार

छात्राएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दृष्टि से अपना योगदान दें: रजिस्ट्रार
अकील अहमद
देवली /गाज़ीपुर – आज शुक्रवार को गोपीनाथ पीजी कालेज के तत्वावधान में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश आयुर्वेदिक चिकित्सा के रजिस्ट्रार अखिलेश कुमार वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करते हुए कहा कि छात्राएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दृष्टि से अपना योगदान दें।
उन्होंने गोपीनाथ पीजी कालेज कैंपस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं लगभग सभी आयुर्वेद कालेजों में घुमा हूं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इतना बड़ा व सुसज्जित महाविद्यालय देखकर ये आभास नहीं हो रहा कि ये महाविद्यालय किसी ग्रामीण क्षेत्र में है।
कालेज संरक्षक राकेश ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थित एनएसएस छात्रों से कहा कि आप सभी एनएसएस से सीख लेते हुए अपने जीवन के साथ-साथ अन्य लोगों के लिए भी रोल माडल बनें।
मधुबन के ब्लाक प्रमुख प्रवीण कुमार ने कहा कि रजिस्ट्रार हम लोगों के अभिभावक के रूप में हम लोगों का मार्गदर्शन करते रहें हैं उन्होंने छात्राओं से गांधी के विचारों को अपने जीवन मे उतारने की बात कही। उनका कहना है कि महात्मा गांधी ने हमेशा से अहिंसा के पथ पर चलने की प्रेरणा दी है जिसका पालन करके छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को उज्जल बना सकते हैं।
प्रबंधक शिवम ने कहा कि यह शिविर छात्राओं के लिए व्यवहारिक सीख और अनुभव प्राप्त करने का एक प्रशिक्षण स्थल है। शिविर की गतिविधियों के दौरान प्राप्त ज्ञान और अनुभव आप सब के भावी जीवन के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इस दौरान राजेंद्र दूबे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजना, डॉ वेद प्रकाश , डॉ चन्द्रमणि , सईदुज़्ज़फर, प्रतिमा , मुनव्वर अली, लाल बाबू, अनिल राव सहित स्वयंसेवी छात्राएं मौजूद रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ गिरीश चंद ने किया।
उधर एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने गांव के विभिन्न मंदिरों, तालाबों आदि सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।