Death a student in Ucraine ,रूस हमले में यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन की हुई मौत ,दुकान पर लेने गया था सामान

Death a student in Ucraine ,रूस हमले में यूक्रेन में भारतीय छात्र नवीन की हुई मौत दुकान पर लेने गया था सामान
ब्यूरो रिपोर्ट
रूस के यूक्रेन हमले में भारत के एमबीबीएस के चौथे साल के छात्र नवीन शेखारप्पा की गोली लगने से आज मौत हो गई है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम मृतक परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हैं विदेश मंत्रालय मृतक छात्र के परिवार के संपर्क में है । उनका कहना है कि विदेश सचिव रूस और यूक्रेन के राजदूत से भारतीय नागरिकों के लिए तत्काल सुरक्षित निकालने की मांग कर रहे हैं। जो अभी खारकीप व अन्य क्षेत्रों में है । जहां संघर्ष चल रहा है नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए रूस और यूक्रेन के राजदूतों से संपर्क किया जा रहा है।
इंडियन एमबीबीएस के छात्र नवीन की रूस के हमले में हुई मौत
आपको बता दें कि एमबीबीएस के छात्र नवीन जब सुबह कुछ सामान की खरीदारी के लिए एक दुकान पर गए थे उस वक्त गोली लगी जिनकी मौत हो गई इस बात की खबर यूक्रेन के एक अधिकारी ने मृतक छात्र के दोस्त को फोन पर दी ।
मृतक छात्र नवीन एमबीबीएस के चौथे साल की पढ़ाई कर रहे थे मृतक छात्र नवीन कर्नाटक के हावेरी जिले का रहने वाले थे
वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय से बताया गया है कि नवीन का यूक्रेन में निधन हो गया है कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवाराज बोम्मई ने मृतक नवीन के पिता से बात कर उन्हें सांत्वना दी है।
साथ ही पार्थिव शरीर को भारत वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश करने का भी आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत भी की है।
कर्नाटक के आयुक्त मनोज राजन ने कहा कि हमें विदेश मंत्रालय से यूक्रेन में नवीन के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की पुष्टि हुई है। उनका कहना है कि नवीन कुछ खरीदने के लिए पास की एक दुकान पर गया था इसके बाद उसके दोस्त को एक स्थानीय अधिकारी का फोन आया जिसने नवीन की मृत्यु की पुष्टि की।
कीप को तत्काल छोड़ने की सलाह
आज सुबह भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कीप को तत्काल छोड़ने की अपील की थी यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर कहा था कि सभी भारतीय नागरिकों छात्रों को आज तत्काल की छोड़ने की सलाह दी जाती है ।
ऑपरेशन गंगा जारी लगातार यूक्रेन से वापस लाए जा रहे हैं छात्र व अन्य नागरिक
आपको बता दें कि आज मंगलवार को बुखारेस्ट से 182 भारतीय नागरिकों को लेकर एक फ्लाइट मुंबई पहुंची है विदेश मंत्रालय के मुताबिक अब तक आठ हजार से ज्यादा नागरिकों को वापस निकाला जा चुका है लगातार ऑपरेशन गंगा जारी है