20 साल के युवक की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस दोस्तों से होगी पूछताछ

20 साल के युवक की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस दोस्तों से होगी पूछताछ
By अकील अहमद गाजीपुर
बहादुरगंज(गाजीपुर) बहादुरगंज रामलीला मैदान के समीप युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा बांका(खास) राजभर बस्ती निवासी जय हिंद राजभर 20 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दिनेश राजभर के कुछ मित्र 11:00 बजे उसके घर आए और उसको अपने साथ लेकर चले गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बहादुरगंज चट्टी पर ठेके पर बैठकर शराब पीऔर नशे की हालत में दोस्तों के साथ घर वापस लौट रहा था।
ज्यादा नशा होने के चलते वह चल नहीं पा रहा था तो उसके दोस्त रामलीला मैदान के समीप बीच रास्ते में छोड़ कर अपने घर चले गए। जय हिंद सड़क के किनारे नशे की हालत में पढ़ा रहा काफी देर बाद शरीर से कोई हलचल नहीं होने पर राहगीरों को शक हुआ एवं देखने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है।
जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी में दी गई मौके पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी सुनील कुमार दुबे ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गए।बाजार से वापस लौट रही उसकी मां सुमित्रा देवी भीड़ देखकर रुक गयी और कारण जानना चाहा शव को देखते ही रोने लगी और बताया कि उसका पुत्र जय हिंद है जो कुछ लोगों के साथ दोपहर में गया हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की कई एंगल से जांच कर रही है पोस्टमार्टम के बाद यह तस्वीर साफ हो पाएगी कि आखिर जय हिंद की मौत का कारण क्या था मगर जिस तरह से शराब पीने की बात सामने आई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस प्रशासन का कहना है कि आगे कार्रवाई की जाएगी