7 मार्च को भाजपा की हाई लेवल की होगी मीटिंग, मतगणना व नई सरकार के गठन को लेकर होगी चर्चा

7 मार्च को भाजपा की हाई लेवल की होगी मीटिंग, मतगणना व नई सरकार के गठन को लेकर होगी चर्चा
High level Bjp meeting holds on 7th March in Dehradun
ब्यूरो रिपोर्ट Dehradun
7 मार्च को उत्तराखंड भाजपा की हाई लेवल की मीटिंग होने जा रही है जिसमें भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ भाजपा के सभी 70 विधानसभा सीटों के प्रत्याशी भाजपा के सभी जिला अध्यक्ष के साथ भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार शामिल होंगे ।
10 मार्च को प्रदेश के 13 जिलों के जिला मुख्यालयों में विधानसभा चुनाव की मतगणना होगी जिसको लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी जिस तरह के अभी तक नई सरकार को लेकर कयासबाजी लगाई जा रही है ऐसे में भाजपा मतगणना को लेकर रणनीति तैयार करेगी । 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे ऐसे में भाजपा नई सरकार के गठन के बारे में भी चर्चा करेगी।
70 विधानसभा सीटो पर हुए चुनाव को लेकर भाजपा ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। नतीजों के मद्देनजर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बारे में विचार मंथन किया जाएगा उत्तरकाशी पौड़ी टिहरी चमोली उधम सिंह नगर जैसे जिलों की कई सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी काफी गंभीरता के साथ चुनावी मैदान में रहे हैं ऐसे में सरकार गठन में निर्दलीयो के समर्थन को लेकर चर्चा की जा सकती है ।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का कहना है कि 7 मार्च को होने वाली हाई लेवल मीटिंग में भाजपा के सभी सांसद 70 विधानसभा सीटों के सभी प्रत्याशी पार्टी के प्रदेश के सभी पदाधिकारी जिला अध्यक्ष को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है मतगणना के साथ नई सरकार के गठन व अन्य मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया जाएगा ।
इस बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम भी शामिल होंगे आपको बता दें कि भाजपा ने प्रदेश में 60 पार का नारा दिया था अब नतीजे बताएंगे कि भाजपा को कितनी सीटें मिलती हैं मगर सूत्रों का कहना है कि पार्टी में 40 से 45 सीट जीतने का गणित लगा रही है ।
आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 57 और कांग्रेस पार्टी ने 11 सीट हासिल किया था जबकि दो निर्दलीय चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे। 2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे।