वैक्सीनेशन का कॉलेज में चला महा अभियान ,छात्र छात्राओं ने लगवाई वैक्सीन

रामजी रामप्यारी इण्टर कालेज में आयोजित टीकाकरण अभियान में बच्चों ने दिखाया जोश
देवली बहादुरगंज गाजीपुर क्षेत्र के अग्रणी शिक्षा केंद्र में शुमार राम जी रामप्यारी इंटर कॉलेज में महा टीकाकरण अभियान के तहत रामजी रामप्यारी इण्टर कालेज में कैम्प लगाया गया। जिसमें कॉलेज के बच्चों को वैक्सीन लगाई गई जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। कैम्प में कुल 102 छात्र छात्राओं ने अपना टीकाकरण करवाया।
सीएससी कासिमाबाद द्वारा आयोजित कैंप में आज दूसरे दिन रामप्यारी इंटर कॉलेज में महा किया करण अभियान के तहत कैंप आयोजित किया गया था जिसमें कॉलेज के छात्रों ने सहर्ष अपना टीकाकरण करवाया ।
सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में अपने आसपास के लोगों को जागरूक करते हुए इस महा टीकाकरण अभियान को सफल बनाया ।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात के कार्यक्रम में भी आम लोगों से अपील की कि कोविड-19 के संक्रमण को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सभी लोगों का टीकाकरण जरूरी है। ऐसे में टीकाकरण अभियान को और तेज करने की जरूरत है जिससे आम लोगों को इसका लाभ मिल सके प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में भी कहा कि टीकाकरण से ही हम लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं बचा सकते हैं।
गोपीनाथ पीजी कॉलेज के संरक्षक राकेश तिवारी ने इस टीकाकरण को आवश्यक बताते हुए कहा कि वैक्सीन ही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है। सबको अपने गांव समाज तथा परिवार के लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना चाहिए । जिससे की अपने साथ-साथ अपने आसपास के लोगों को भी इस टीकाकरण का लाभ मिल सके ।लोगों का जीवन सुरक्षित हो सके।
इस अवसर पर राम जी रामप्यारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश तिवारी गोपीनाथ पीजी कॉलेज के संरक्षक राकेश तिवारी, सुमन यादव, कुसुम मैम, चांदनी मैम, महेंद्र यादव, तूफानी , मीना पटेल, रिंकू यादव, जमशेद व अन्य शिक्षक शामिल थे।