जहूराबाद में जमकर हुई वोटिंग त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

जहूराबाद में जमकर हुई वोटिंग
त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
ब्यूरो
बहादुरगंज गाज़ीपुर।
जहूराबाद विधानसभा में मतदाताओं ने जमकर मतदान किया जिसमे महिलाएं और युवाओं ने भी लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान के आज आखिरी चरण के इस मतदान में अपने अपने मत का प्रयोग करते हुए अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए उनके पक्ष में जमकर वोट किया।
नगर पंचायत क्षेत्र के कुल 13 वार्डों के 15 बूथों पर वोट डाला गया। नगर के मदरसा तुल मसाकीन दक्खिन मोहल्ला, मदरसा मकतब ऐनुल इल्म पुरानीगंज, सरस्वती शिशु मंदिर पुरानीगंज, कन्या उच्च प्राथमिक पाठशाला बरवातल, प्राथमिक विद्यालय बरवातल, के एम इण्टर कालेज बहादुरगंज, मिडिल स्कूल बंका, विवाह घर सिउरा दलित बस्ती, प्राथमिक विद्यालय सिऊरा, प्राथमिक विद्यालय फरीदनपुर, प्राथमिक विद्यालय सातनपुर, आदि स्थानों पर मतदान केन्द्र बनाया गया था।
जहां आदर्श चुनाव प्रणाली के तहत मतदाताओं को सुलभ तरीके से वोट करने की सुविधा दी गई थी, जहां प्रातः 7:00 बजे से मतदान शुरू हुआ जिसमें 11:00 बजे तक 30 परसेंट 2:00 बजे तक 50% बूथों पर वोट पड़े।
मतदान करने के लिए मतदाता काफी सक्रिय रहे। वहीं पर हर दल के समर्थकों द्वारा मतदाताओं का सहयोग कर असहाय लोगों को बूथों तक पहुंचाने का काम किया गया।
नगर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। नगर एवं आसपास के गांवों जिसमे बांका, सिऊरा, रामगढ़, सनेहुआ, देवली महादेवा बड़ौरा इत्यादि स्थानों पर वोट डाले गए। मतदान के दौरान मतदाताओं के लिए निर्भीक और निष्पक्ष मतदान हेतु सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त की गई थी। इस अवसर सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा अधिकारी पूरे दिन बूथों पर लगातार चक्रमण करते हुए देखे गए जिसमे युवा मतदाता काफी सक्रिय होकर अपने अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट करते दिखे गए। मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। चुनाव संपन्न होने तक जहुराबाद विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणी लड़ाई देखी जा रही है जिसमें मुख्य रुप से बसपा सपा गठबंधन और भाजपा से देखा जा रहा है। अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि कांग्रेस और ओवैसी की पार्टी आल इण्डिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमीन कितना वोट पाने में सफल हो सकती है।