Bjp government cabinet 2022 भाजपा सरकार में कौन कौन बनेगा उत्तराखंड में मंत्री

भाजपा सरकार में कौन कौन बनेगा उत्तराखंड में मंत्री
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है जिस तरह से भाजपा ने बढ़त ली है उससे भाजपा प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाने की दिशा में आगे बढ़ी है भाजपा ने इस मिथक को भी तोड़ने का काम किया है जब यह कहा जाता था कि उत्तराखंड में एक बार कांग्रेस एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की सरकार बनती है फिलहाल जिस तरह से भाजपा सरकार के प्रत्याशी बढ़त लिए हुए हैं इससे माना जा रहा है कि भाजपा एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।
भाजपा सरकार बनने पर इस बार मंत्रिमंडल में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है जहां पुराने मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है वहीं कई नए चेहरे भी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं ।
भाजपा के राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि इस बार भाजपा सरकार में विकास नगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है ।
इसी तरह से मसूरी विधायक गणेश जोशी भी मंत्रिमंडल में अपनी जगह को बरकरार रखने में कामयाब हो सकते हैं दूसरी तरफ अल्मोड़ा के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रेखा आर्य को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।
इसी तरह से गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अरविंद पांडे जिन्होंने एक मिथक को तोड़ने का काम किया है कि उत्तराखंड में शिक्षा मंत्री चुनाव नहीं जीते जबकि उन्होंने इस मिथक को तोड़ने का काम किया है ।
एक बार फिर गदरपुर से चुनाव जीतने में अरविंद पांडे कामयाब रहे हैं ऐसे में कैबिनेट में उनको जगा दी जा सकती है सबसे ज्यादा चौंकाने वाला रिकॉर्ड इस बार देखने को मिलेगा क्योंकि मसूरी के बाद पर्यटक नगरी ऋषिकेश से विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।
जातीय समीकरण को बैलेंस करते हुए खजान दास को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है वहीं सौरभ बहुगुणा को भी जगह मिल सकती है। इसी तरह से सतपाल महाराज मदन कौशिक भी मंत्रिमंडल में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं।