प्रैक्टिकल की परीक्षा समाप्त शिक्षकों ने छात्रों से साझा किए अनुभव

प्रैक्टिकल की परीक्षा समाप्त शिक्षकों ने छात्रों से साझा किए अनुभव
By सोहन सिंह चमोली
बूरा इंटर कॉलेज में परिषदीय परीक्षा 2022 का गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई संपन्न, चमोली के सुदूरवर्ती अति दुर्गम राजकीय इंटर कॉलेज बूरा विकासखंड घाट में आज कक्षा 10वीं की गृह विज्ञान प्रयोगात्मक परिषदीय परीक्षा संपन्न हुई।
जिसमें छात्र-छात्राएं द्वारा विभिन्न प्रकार की व्यंजन बनाये गए और पोषण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री देवी प्रसाद गौड़ प्रवक्ता जीव विज्ञान जी के द्वारा बच्चों को शारीरिक स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई साथ डॉक्टर जगमोहन सिंह नेगी प्रवक्ता रसायन विज्ञान जी के द्वारा पहाड़ में उगने वाले विभिन्न प्रकार के फसल जैसे राजमा ,चौलाई,(रामदाना), उड़द ,सफेद सोयाबीन, काले भट्ट, तूर की दाल, कोदा, झंगोरा आलू एवं फल, सूखे मेवे आदि विभिन्न विषयों के विषय में जानकारी के साथ साथ जागरूक भी किया।
,आयोजक कक्षा 10वीं गृह विज्ञान विषय अध्यापक,( PTI) राकेश बिष्ट की देखरेख में किया गया, इसके साथ ही कक्षा 12 भूगोल प्रयोगात्मक परीक्षा भी आज ही संपन्न हुई।
जिसमें टिहरी गढ़वाल चंबा से प्रवक्ता दीपक कुमार बतौर एग्जामिनर के तौर पर पहुंचे थे, संपूर्ण शिक्षक एवं कर्मचारी के साथ साथ बच्चों ने उनका बेहद सादगी से स्वागत एवं अभिनंदन किया।
प्रवक्ता एग्जामिनर टिहरी गढ़वाल चंबा दीपक कुमार जब विद्यालय में पहुंचे तो विद्यालय की प्राकृतिक वैभव से परिपूर्ण छठा को देखकर गदगद हुए, बच्चों ने और सम्पूर्ण विद्यालय परिवार के आदर सत्कार से टिहरी गढ़वाल चंबा से भूगोल प्रवक्ता ने पुनः यहां इस विद्यालय में एग्जामिनर के तौर पर आने के लिए कहा, विशेषकर प्रधानाचार्य और भूगोल विषय अध्यापक आनंदपाल चौहान का धन्यवाद किया।
गणित अध्यापक विवेक चौधरी , भूपेंद्र सिंह भंडारी , सुशील भट्ट , श्यामलाल , अनुसूया प्रसाद , प्रदीप कुमार , बीना चौहान ,महेंद्र बिष्ट , अरुण त्रिपाठी , कन्हैया लाल आगरी ,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ओम प्रकाश रावत , इंद्र सिंह रावत , पुष्कर आगरी , और सोहन कठैत के साथ डॉक्टर जे एस नेगी जी की धर्मपत्नी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए एवं गृह विज्ञान से संबंधित व्यावहारिक जीवन में उपयोगिता पर अपने वक्तव्य साझा किए।