Next CM Uttrakhand ऋतु खंडूरी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग हुई तेज भाजपा महिला मोर्चा ने उठाई मांग

Next CM Uttrakhand ऋतु खंडूरी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग हुई तेज भाजपा महिला मोर्चा ने उठाई मांग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा चुनाव हारने के बाद भाजपा में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कवायद तेज हो गई ।
10 मार्च को आए नतीजे में भाजपा को 70 में से 47 सीट हासिल हुई मगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा का चुनाव हार गये।
इसी के बाद भाजपा में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई फिलहाल भाजपा महिला मोर्चा ने पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी रितु खंडूरी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है।
रितु खंडूरी कोटद्वार विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर आई है वही कोटद्वार विधानसभा सीट है जहां 2012 में मुख्यमंत्री रहते हुए खुद भुवन चंद्र खंडूरी चुनाव हार गए थे ।
एक बार कोटद्वार की जनता ने उस हार को जीत में बदल कर पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी को विधानसभा भेजा है ।
मगर जिस तरह से महिला मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा चल रही है ऐसे में रितु खंडूरी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग तेज हो गई है भाजपा प्रदेश मुख्यालय में जब रितु खंडूरी पहुंची तो भाजपा के महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।मुख्यमंत्री बनाने की मांग की ।
मगर रितु खंडूरी का कहना है कि जिस तरह से महिलाओं ने चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है ऐसे में उन्होंने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसका वह निर्वहन करेगी और महिलाओं की भागीदारी की उन्होंने वकालत की।
आपको बता दें कि बहुत कम वक्त में रितु खंडूरी कोटद्वार में प्रचार प्रसार शुरू किया था मगर कोटद्वार की जनता ने उन्हें एक बार फिर से विधायक बना कर सदन भेजा है ।
आपको बता दें कि पिछली बार 2017 में लैंसडाउन से रितु खंडूरी विधायक थी मगर पार्टी ने इस बार उनके विधानसभा क्षेत्र को बदल दिया था ऐसे में अब एक बार फिर से प्रदेश में महिला मुख्यमंत्री बनाने की वकालत हो रही है ।
वही महिला मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी कंचन ठाकुर का कहना है कि रितु खंडूरी को प्रदेश का महिला मुख्यमंत्री बनाना चाहिए उनका कहना है कि महिलाओं ने जिस तरह से चुनाव में बढ़-चढ़कर भागीदारी ली है उनका सही सम्मान होगा
भाजपा महानगर के महिला अध्यक्ष बबीता रावत का कहना है कि महिलाओं ने विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मतदान किया ऐसे में नारी सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में महिला मुख्यमंत्री के तौर पर रितु खंडूरी को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।
वही भाजपा के वरिष्ठ महिला पदाधिकारी भावना का कहना है कि जिस तरह से नए मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा हो रही है ऐसे में रितु खंडूरी को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए।
जिस तरह से नए मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा हो रही है ऐसे में रितु खंडूरी का नाम सबसे आगे चल रहा है मगर आपको बता दें कि भाजपा हाईकमान ही यह तय करेगा कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ?