यूक्रेन के खिलाफ चल रहा युद्ध तत्काल हो बंद ,युद्ध नहीं हैं किसी समस्या का समाधान: दीप्ति रावत

यूक्रेन के खिलाफ चल रहा युद्ध तत्काल हो बंद ,युद्ध नहीं हैं किसी समस्या का समाधान: दीप्ति रावत
By दीपक नारंग
राजधानी देहरादून के नेहरू ग्राम इलाके में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पखवाड़े के सप्ताह के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर नव चेतना समिति की संयोजिका दीप्ति रावत ने महिलाओं को संबोधित भी किया अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिस तरह से रूस और यूक्रेन के मध्य में युद्ध चल रहा है यूक्रेन के स्थानीय निवासियों के साथ देश विदेश के नागरिकों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उनका कहना है कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है ऐसे में तत्काल युद्ध को रोक देना चाहिए । वार्ता के जरिए मामले को सुलझाना चाहिए । युद्ध से महिला पुरुष बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। मासूम बच्चों के जीवन पर युद्ध से बहुत बुरा असर पड़ता है । उन्होंने अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से युद्ध को विराम लगाने की अपील भी की ।
कार्यक्रम के दौरान कई महिलाओं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए कोरोना के दौरान बेहतर काम करने वाले महिला वर्कर्स को सम्मानित भी किया गया ।
नव चेतना समिति के मीडिया प्रभारी मोनिका यादव का कहना है कि महिलाओं के उत्थान के लिए दीप्ति रावत ने जो बीड़ा उठाई है उस अभियान में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं जिसकी वजह से महिलाओं में आत्मसम्मान की भावना जागृति हो रही है।
उनका कहना है कि पिछले 15 दिनों से देहरादून के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के हक हकूक की जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया गया । घर-घर जाकर महिलाओं को हक और हुकूकओं के बारे में जानकारी दी गई ।
साथ ही इतिहास में महिलाओं के संघर्षों के गौरवशाली परंपराओं के बारे में भी बताया गया। साथ ही उनके पुनरुत्थान के बारे में भी उन्हें जागरूक किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया । जिसमें राज्य आंदोलनकारी सुरेशी देवी रौथान चंद्रा छेत्री परमेश्वरी देवी निर्मला उपाध्याय प्रमुख तौर से शामिल रही। भारी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया कार्यक्रम की संयोजिका दीप्ति रावत ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी का आभार जताया।