लंढौरा में राशन डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन, जिला प्रशासन से पूरा राशन दिलाने की मांग हुई तेज

लंढौरा में राशन डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन, जिला प्रशासन से पूरा राशन दिलाने की मांग हुई तेज
By Sushil Kumar Jha
सरकारी राशन की दुकान से लोगों को पूरा राशन नहीं मिल रहा है जिसस जिससे लोगों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा है इसके मद्देनजर लंढौरा के लोगों ने पूरा राशन ना मिले से आक्रोशित होकर धरना प्रदर्शन किया ।
राशन कार्ड डीलर के खिलाफ नारेबाजी की और जिला प्रशासन से उचित राशन दिलाने की मांग की । पूरा राशन ना मिलने की वजह से लोग आक्रोशित हैं और प्रशासन से पूरा राशन यूनिट के आधार पर दिलाने की मांग कर रहे हैं फिलहाल जिस तरह से स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है ऐसे में जिला आपूर्ति अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगना लाजमी है।
लंढौरा के लोगों का आरोप है कि राशन डीलर राशन वितरण में धांधली बरत रहा है। मामले से गुस्साए लोगों ने डीलर के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की।
लंढौरा के मोहल्ला किला निवासी इकबाल बेगम, मोहसीन का कहना है कि उनका राशन कार्ड बीपीएल का है। यूनिट के हिसाब से 80 किलो गेंहू चावल बैठता है। आरोप है कि राशन डीलर मनमानी चला कर 20 या 30 किलो ही राशन दे रहा।
रुकसाना, सहराना, जब्बार आदि का आरोप है कि उन्हें जबरदस्ती गेंहू की जगह चावल दे दिए जाते है। शमीम, इंतजार, गुलजार, असरफ आदि का कहना है कि राशन कार्ड में दर्ज पूरे यूनिट का राशन नही दिया जाता हैं।
इसका विरोध करने पर डीलर ऊपर से कम राशन मिलने की बात कह कर पल्ला झाड़ लेता है। लोगों का आरोप है कि राशन वितरण में घट तौली भी की जाती है। यह भी आरोप है कि जब इन बातों का विरोध करते है तो राशन डीलर ऊंची पहुंच होने का रोब गालिब करता है।
मामले से गुस्साए लोगों ने डीलर के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। आपूर्ति इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी का कहना है कि राशन लेते समय कार्ड धारक कंप्यूटर में यूनिट संख्या देख सकते है। उनका कहना है कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिलती है तो जांच की जाएगी।