राजनाथ सिंह मीनाक्षी लेखी को भाजपा ने मनाया उत्तराखंड का ऑब्जर्वर, 20 मार्च को मिलेगी नई सरकार

राजनाथ सिंह मीनाक्षी लेखी को भाजपा ने मनाया उत्तराखंड का ऑब्जर्वर, 20 मार्च को बनेगी नई सरकार
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता मीनाक्षी लेखी को उत्तराखंड का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है ।
दोनों पर्यवेक्षक उत्तराखंड में नवनिर्वाचित विधायकों के साथ मीटिंग करेंगे जिसमें उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की जाएगी ।
भाजपा के राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि 19 मार्च को भाजपा के विधानमंडल दल की बैठक होगी जिसमें विधानमंडल दल के नेता के नाम पर मुहर लगाई जाएगी। उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा जिस तरह से नए सरकार के गठन को लेकर चर्चाएं चल रही है ।
ऐसे में 20 मार्च को नई सरकार का गठन हो सकता है आपको बता दें कि 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुई जिसमें भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की ।
70 में से 47 विधायक भाजपा के चुनाव जीतकर सदन पहुंचे हैं मगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद चुनाव हार गए हैं ऐसे में नए सीएम के नाम पर चर्चा की जाएगी ।
जिसमें प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगेगी। दूसरी तरफ सरकार के गठन को लेकर भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों का देहरादून पहुंचने का सिलसिला चल रहा है।
नैनीताल के नवनिर्वाचित विधायक सरिता आर्य देहरादून पहुंच चुकी है इसी तरह से दूसरे विधायकों के आने का भी सिलसिला चल रहा है ।
19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक होगी 20 मार्च को सरकार शपथ ले सकती है जिस तरह से अभी तक का प्लान तैयार किया गया है उसके मुताबिक प्रदेश में भाजपा की नई सरकार को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं ।
सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। सरकार के गठन को लेकर पार्टी काम कर रही है ऐसे में माना जा रहा है कि एक ही साथ सभी मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।