20 मार्च को उत्तराखंड को मिलेगी नई सरकार दिल्ली में बैठक आज

20 मार्च को उत्तराखंड को मिलेगी नई सरकार दिल्ली में बैठक आज
ब्यूरो रिपोर्ट
आज दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है जिसमें उत्तराखंड के सियासी हलचल के बारे में चर्चा की जाएगी। आज की बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी नेता भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष बैठक में शामिल होंगे ।
बताया जा रहा है कि 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक होनी है उसके पहले एक रायशुमारी की जाएगी उत्तराखंड में का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ?
कैबिनेट का किस तरह से विस्तार किया जाएगा कैबिनेट में कौन कौन विधायक शामिल हो सकते हैं जिन्हें मंत्री बनाया जा सकता है इन तमाम मुद्दों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक होगी।
पिछले 2 दिनों से दिल्ली में लगातार बैठकों का सिलसिला चल रहा है अभी तक मुख्यमंत्री की दौड़ में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के साथ सतपाल महाराज और धन सिंह रावत का नाम चर्चाओं में है ।
फिलहाल उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस को लेकर चर्चा चल रही है जिस तरह से प्रेदश में भाजपा को जीत हासिल हुई है। ऐसे में भाजपा ने मुख्यमंत्री को लेकर काफी शिद्दत के साथ विचार कर रही है।
मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा इसलिए काफी महत्वपूर्ण है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं। फिलहाल देखना होगा कि कैबिनेट की दिल्ली में हो रही बैठक में किन-किन मसलों पर चर्चा होती है ।
मगर इतना साफ है कि उत्तराखंड को एक नई सरकार मिल सकती है जिस तरह से अभी तक चर्चाओं का बाजार चल रहा है ऐसे में माना जा रहा है कि सभी की निगाहें आज होने वाली बैठक पर है । विधानमंडल दल की बैठक पर टिकी है कि एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान मिल सकती है।