कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिया इस्तीफा पार्टी में कलह जारी

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिया इस्तीफा पार्टी में कलह जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं । हाल में हुए विधानसभा चुनाव से कांग्रेस पार्टी को करारी हार मिली है जिसकी जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस्तीफा दे दिया है ।
करारी हार को लेकर कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह जारी है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इस्तीफा दे दिया है दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं कि पार्टी को उन्हें निकाल देना चाहिए और हार की कुछ जिम्मेदारी ले रहे हैं।
जिस तरह से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को 70 में से सिर्फ 19 सीटें हासिल हुई हैं और कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है ऐसे में कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह जारी है दूसरी तरफ कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रंजीत रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधा है साथ ही संगीन आरोप लगाए हैं कि पैसे लेकर टिकट देने के लिए आरोप लगाए हैं जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी में लगातार बयानबाजी जारी हैं।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को इस्तीफा देना पड़ा है सबसे महत्वपूर्ण बात है कि कांग्रेस पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव में 11 सीट हासिल हुई थी और 5 साल में कांग्रेस पार्टी केवल 8 सीट को बढ़ाने में कामयाब हो सकी। जिस तरह के प्रदेश में राजनीतिक हालात है ऐसे में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से गुटों में विभाजित नजर आ रही है।
जिसका खामियाजा कार्यकर्ताओं को भी उठाना पड़ रहा है सबसे बड़ी बात यही है कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गुटों में ही रही है और एक-एक करके कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उसका दामन भी छोड़ते जा रहे हैं ऐसे में एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी के सामने अब जहां अपने संगठन को मजबूत करने की चुनौती है वही 2024 के लोकसभा चुनाव में उतरना है ऐसे में कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाना किसी चुनावी युद्ध से कम नहीं है।