नवनिर्वाचित विधायकों को कल प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे शपथ विधानसभा में होगा शपथ ग्रहण

नवनिर्वाचित विधायकों को कल प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे शपथ विधानसभा में होगा शपथ ग्रहण
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड के नवनिर्वाचित विधायकों को कल विधानसभा में शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत विधायकों को शपथ दिलाएंगे।न बंशीधर भगत राज्यपाल रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से पहले मुलाकात करेंगे। राजभवन में मुलाकात करने के बाद वे विधानसभा जाएंगे ।
विधानसभा में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे विधायकों के शपथ लेने के साथ ही भाजपा के विधानमंडल दल की बैठक की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है कि कल भाजपा के विधानमंडल दल की बैठक हो सकती है।
जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी फिलहाल आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल संतोष भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई । जिसमें कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ भाजपा के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक जी मौजूद रहे।
उत्तराखंड में 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं भाजपा को 47 सीट हासिल हुई है मगर भाजपा अपने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं कर पाई है मुख्य वजह यह थी कि मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा खटीमा से चुनाव हार गए।
नए मुख्यमंत्री को लेकर कवायद तेज हो गई जिस तरह से भाजपा में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर विचार मंथन किया जा रहा है ऐसे में चौंकाने वाले फैसले सामने आ सकते हैं ।
जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी रितु खंडूरी का नाम मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल बताया जा रहा है। इसी तरह से हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और मौजूदा मुख्यमंत्र का नाम भी शामिल है ।
फिलहाल देखना होगा कि विधानमंडल दल की बैठक में किसके नाम पर मुहर लगती है आपको बता दें कि 21 मार्च को सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी भाजपा के 47 कांग्रेस पार्टी के 19 दो बसपा के और दो निर्दलीय विधायकों को भी शपथ दिलाई जाएगी जिसकी तैयारियां तेज हो गई है।