फाइनली पुष्कर सिंह धामी होंगे सीएम, अनिल बलूनी भी जंग में शामिल

फाइनली पुष्कर सिंह धामी होंगे सीएम, अनिल बलूनी भी जंग में शामिल
ब्यूरो रिपोर्ट
कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड की एक बार फिर से कमान मिलने जा रही है । राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि हाईकमान ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक बार फिर कमान देने जा रहा है।
जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले 6 महीने में काम किया था उस को ध्यान में रखते हुए हाईकमान एक बार फिर से उन्हें सत्ता की कुर्सी सौंपने का मन बनाया है ।
फिलहाल अभी तक जो चर्चाएं चल रही है उसमें राज्य सांसद अनिल बलूनी का नाम भी शामिल है। दूसरी तरफ पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और सह पर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी देहरादून पहुंच चुकी है ।
ऐसे में शाम 5:00 बजे महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है ।जिसमें तय किया जाएगा कि आखिर उत्तराखंड की सत्ता की कमान किसके हाथों में सौंपी जाएगी । मगर राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि भाजपा हाईकमान एक बार फिर कार्यवाहक मुख्यमंत्री को उत्तराखंड की कमान सौंपने जा रहा है ।
सबसे अहम सवाल यह है कि मुख्यमंत्री की दौड़ में जिस तरह से पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज धन सिंह रावत मदन कौशिक का नाम शामिल रहा है।
अब ऐसे चेहरे मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर बताए जा रहे हैं मगर मुख्यमंत्री बनाने की फेहरिस्त में कुल 7 नाम बताया जा रहा है जिसमें सतपाल महाराज धन सिंह रावत मदन कौशिक रितु खंडूरी पुष्कर सिंह धामी राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी रमेश पोखरियाल निशंक का नाम शामिल बताया जा रहा है।
मगर अब राजनीतिक सूत्र यह बता रहे हैं कि एक बार फिर उत्तराखंड सरकार की कमान मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिलने जा रही है । ऐसे में कई तरह की चर्चाएं चल रही है मगर यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा कोई सरप्राइजिंग फैसला कर सकती हैं मगर सवाल अभी भी बरकरार है कि उत्तराखंड की कमान पुष्कर सिंह धामी को मिलती है या अनिल बलूनी को ?