सीएम योगी चुने गए भाजपा विधायक मंडल दल के नेता कल सीएम पद की लेंगे शपथ

सीएम योगी चुने गए भाजपा विधायक मंडल दल के नेता कल सीएम पद की लेंगे शपथ
ब्यूरो रिपोर्ट
आज लखनऊ में हुई भाजपा की विधानमंडल दल की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ विधायक सुरेश खन्ना ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्प योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका कई विधायकों ने समर्थन किया योगी आदित्यनाथ को भाजपा बहुमत दल का नेता चुना गया है । सुरेश खन्ना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विधानमंडल दल का नेता चुना गया है 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
भाजपा ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया है इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की और औपचारिक बातचीत की।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके भाजपा और सहयोगी दलों के नेताओं का आभार जताया है उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रवाद और सुशासन चलता रहेगा उनका कहना है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था और विकास को लेकर भाजपा गंभीर है।
राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम इकाना में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें तकरीबन 75000 लोगों के आने का लक्ष्य रखा गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का कहना है की शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शिरकत करेंगे साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गोवा के वेटिंग मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वसर्मा के साथ अन्य राज्यों के भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शपथ ग्रहण समारोह में आने से इंकार कर दिया है भाजपा ने सोनिया गांधी के साथ मुलायम सिंह यादव मायावती को भी शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है।
37 साल के बाद यह पहला मौका होगा जब कोई सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में दोबारा वापसी कर रही है फिलहाल देखना होगा कि भाजपा दोबारा सत्ता में वापसी के साथ ओबीसी एससी एसटी के मुद्दों को कितनी गंभीरता के साथ उठाती है और युवाओं को जिस तरह से वादा किया गया है रोजगार देने के लिए उस पर कितनी गंभीरता के साथ काम किया जाता है।