छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ हुआ विदाई कार्यक्रम

छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ हुआ विदाई कार्यक्रम
By सोहन सिंह चमोली
विदाई-पार्टी समारोह में इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं को शुभाशीष दिया रा0इ0का0 गौणा, दशोली(चमोली) में इंटरमीडिएट अंतिम वर्ष के छात्र/छात्राओं को उनके छोटे भाई-बहिनों ने विदाई पार्टी दी।कार्यक्रम का आगाज दीप-प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के साथ हुआ। तत्पश्चयात सरस्वती वंदना का आयोजन किया गया। इस सुअवसर पर विद्यालय के सभी विद्वान गुरुजनों ने अपने अमूल्य विचारों को बच्चों से साझा किया।शिक्षिका आशु डिमरी”ममता व अनिता रावत ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया तथा इंटरमीडिएट कक्षाध्यापिका मीना नौटियाल को विदाई-पत्र भेंट किया।
शिक्षक आशाराम भगत व बलवंत सिंह बिष्ट ने छात्रों को परिषदीय परीक्षा में अच्छे अंकों की प्राप्ति के लिए गुरुमंत्र दिए।
शिक्षक प्रभात रावत ने छात्रों को जीवन-संघर्ष में ईमानदारी, कर्त्तव्यनिष्ठा, मेहनत व नम्रता से कैसे आगे बढ़ा जाए इस विषय पर अपने अमूल्य विचारों को रखा एवं आगामी उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी ।विदाई समारोह में मिस्टर फेयरवेल प्रमोद तथा मिस फेयरवेल याचना चुनी गई।पूरे कार्यक्रम में कक्षाध्यापिका “कुसुम पंवार” ने मंच संचालन किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरजीत सिंह बिष्ट द्वारा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी छात्रों को शुभाशीष दिया गया।
इस मौके पर अध्यापकों ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की शिक्षकों का कहना है कि जिस तरह से छात्र छात्राओं ने पठन-पाठन किया है वह जूनियर छात्र छात्राओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है ।
उनका कहना है कि एक शिक्षक सदा अपने छात्र छात्राओं को उत्तम मार्ग पर चलने के लिए शिक्षित करता है क्योंकि छात्र-छात्राएं ही भविष्य के नागरिक हैं और उनकी ही कंधों पर समाज औऱ परिवार की जिम्मेदारी होगी है ऐसे में छात्र छात्राओं को हमेशा उचित मार्गदर्शन के तहत शिक्षा प्रदान की जाती है जिससे जिससे उत्तम भविष्य बन सके।
कार्यक्रम में मीना नौटियाल, आशु डिमरी, कुसुम पंवार, ममता नेगी, विक्रम नेगी, बलवंत सिंह बिष्ट, सपना बिष्ट, आशाराम भगत, प्रभात रावत, अनिता रावत व आशालता आदि शिक्षक मौजूद रहे।