बोर्ड परीक्षा में शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्यूटी को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताया रोष

बोर्ड परीक्षा में शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्यूटी को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताया रोष
पंकज पांडे / डॉ प्रियंका पांडे अयोध्या
उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है मगर शिक्षकों की ड्यूटी को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने आक्रोश जताया है ।
प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के नाम पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों की पूर्व प्रस्तावित परीक्षा की अनदेखी शुरू हो गई है प्राथमिक शिक्षक संघ के मया ब्लॉक के ब्लॉक मंत्री पंकज पांडे का कहना है कि परिषदीय विद्यालयों के महिला और पुरुष शिक्षकों की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में दूरदराज के स्कूलों और ब्लॉकों में लगाए जाने को लेकर रोष है।
उनका कहना है कि इससे शिक्षक शिक्षिकाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बहुत से विद्यालयों के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगा दी गई है इससे परिषदीय विद्यालयों के प्रस्तावित परीक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है ।
उनका कहना है कि इस बार बोर्ड की परीक्षा में प्रधानाध्यापकों को भी ड्यूटी में लगाया गया है जिससे पठन-पाठन के साथ कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं विकलांग और गंभीर रूप से ग्रसित शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्यूटी भी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाई गई है।
खास बात है कि बोर्ड की परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाए जाने से परिषदीय विद्यालयों की प्रस्तावित परीक्षा पर भी अनुकूल प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
बोर्ड परीक्षा के ड्यूटी के नाम पर बेसिक शिक्षा परिषद में संचालित होने जा रही बस छात्र-छात्राओं की परीक्षा की अनदेखी की गई है।
विद्यालयों में नामांकन के सापेक्ष परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्र-छात्राओं का रिजल्ट बना कर उनको जारी भी करना है इस स्थिति में अब शिक्षक शिक्षिकाओं के सामने दोहरी चुनौती आ गई है विद्यालय परिषद में कार्यरत शिक्षक शिक्षकों की ड्यूटी अगर बोर्ड की परीक्षा में रहेगी इससे काफी असरपड़ेगा ।
आपको बता दें कि हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें 15,53,198 छात्र और 12,28,456 छात्राएं हैं। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कुल 24,11,035 छात्र शामिल होंगे, जिनमें 13,24,200 छात्र और 10,86,835 छात्राएं हैं।