बोर्ड की परीक्षा से छात्र-छात्राएं खुश ,आज से शुरू हुई बोर्ड की परीक्षा

बोर्ड की परीक्षा से छात्र-छात्राएं खुश ,आज से शुरू हुई बोर्ड की परीक्षा
Deepak Narang
उत्तराखंड में आज से बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई है। पहली पारी की परीक्षा में हाई स्कूल के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया पूरे प्रदेश में 1333 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुई ।
पहली पारी में तकरीबन 129735 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी जबकि दूसरी पारी में 113256 छात्र-छात्राएं परीक्षा में बैठने जा रहे हैं ।
बोर्ड परीक्षा नकल विहीन हो इसको लेकर तैयारियां की गई है फ्लाइंग स्क्वायड की टीम लगातार परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग कर रही है । परीक्षा केंद्रों में कई जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं । पूरे प्रदेश में तकरीबन 2 लाख 42 लाख छात्र छात्राएं इस बार बोर्ड की परीक्षा में बैठ रहे हैं।
हाई स्कूल की परीक्षा सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक हो रही है । दूसरी पाली में 2:00 बजे से 5:00 बजे तक बोर्ड परीक्षा हो रही है । बोर्ड परीक्षा नकल विहीन हो इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां कर ली है।
पूरे प्रदेश में शिक्षा विभाग अलग-अलग तैयारियां की है पर्वतीय क्षेत्रों में जहां परीक्षा को लेकर अलग पैटर्न अपनाया गया है वहीं मैदानी क्षेत्रों में फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को अधिक सक्रिय किया गया है।
परीक्षा पूरी तरह से नकल विहीन हो उसको लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी योजना तैयार की है आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षा के इतिहास में 2021 में बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई थी क्योंकि कोविड 19 होने की वजह से परीक्षा को नहीं हो पाई थी ।
अब ऐसे में 2022 की परीक्षा होने जा रही हैं जबकि 2020 में भी परीक्षा को रोक दिया गया था। उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए प्लान तैयार किया है ।
सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि सरकारी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की तादाद बढ़ रही है ऐसे में बोर्ड की परीक्षा में भी छात्र छात्राओं की तादाद में इजाफा हुआ है शिक्षा विभाग का कहना है कि बोर्ड परीक्षा निष्पक्ष हो इसको लेकर पहले से ही विचार मंथन किया जा चुका है प्रदेश की संवेदनशील और संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को लगाया गया है।