नौनिहालों ने मुक्कमल किया कुरान का पाठ लोगों ने दी बधाई

नौनिहालों ने मुक्कमल किया कुरान का पाठ
लोगों ने दी बधाई
By अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर। कस्बा बहादुरगंज के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मदरसातुल मुसाकीन में मस्जिद के अंदर 31 छात्र तथा 26 छात्राओं सहित कुल 57 बच्चों ने कारी मोहम्मद हातिम के निगरानी में कलाम पाक की आखिरी सूरह पढ़कर कुरान पूरा किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पूर्व करने से पहले मदरसे अध्यापक मौलाना खलील वारिस ने उपस्थित जनसमूह संबोधित करते हुए कहा कि नबी का फरमान है कि हम सब में सबसे बेहतर वह शख्स है जिसने कुरान सीखा और सिखाया, कुरान पूरी दुनिया के एक तोहफा है जिसको भी पढ़ कर के हम सबको दिली सुकून मिलता है।
इस के बताए हुए रास्ते पर चलकर हम सब अपनी जिंदगी संवार सकते हैं, कुरान एक ऐसी किताब है जिसमें कोई जर्रा बराबर भी तब्दीली नहीं कर सकता।
तत्पश्चात छात्रों ने एक-एक करके कुरान की आखिरी सूरह पढ़कर के उपस्थित जनसमूह को प्रभावित कर दिया और सभी लोगों ने दिल की गहराइयों के साथ सभी बच्चों उनके रौशन मुस्तकबिल की दुआ दी।
अंत में मदरसे के प्रिंसिपल मौलाना जियाउल इस्लाम साहब ने कहा कि कुरान रहती दुनिया तक हम मुसलमानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है एक ऐसी किताब है जिसकी हिफाजत की जिम्मेदारी खुद मालिक ने अपने सर ले रखी है, हम सब का कर्तव्य है कि कुरान के बताए हुए रास्ते पर चलकर हम अपने दीन और दुनिया दोनों बना सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना जियाउल इस्लाम ने की जबकि संचालन मौलवी खलील वारिस ने किया, कारी मोहम्मद हातिम की दुआ पर कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर मदरसे के प्रिंसिपल जियाउल इस्लाम प्रबंधक मदरसा हाफिज अब्दुल गनी प्रबंधक शिक्षा निदेशक मदरसा जियाउर्रहमान अंसारी, मौलवी अजीजुल हसन नदवी, मौलवी शफीकुर्रहमान, मास्टर अतीकुर्रहमान, मास्टर साजिद अली, मास्टर आबिद अली, वसीम अहमद, मौलवी शकील, कारी मोहम्मद हातिम, हाफिज अब्दुल जलील, हाफिज नुरुल हसन, मास्टर मुमताज़, मुश्ताक अंसारी, मैनुद्दीन अंसारी, मौलवी शफीकुर्रहमान, के अलावा कस्बे के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।