उत्तराखंड सरकार ने विभागों का किया बंटवारा, मुख्यमंत्री के पास रहेंगे 18 विभाग

उत्तराखंड सरकार ने विभागों का किया बंटवारा, मुख्यमंत्री के पास रहेंगे 18 विभाग
दीपक नारंग /निरंजन सिंह
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास मंत्री परिषद कार्मिक सतर्कता सचिवालय प्रशासन सामान्य प्रशासन नियोजन राज्य संपत्ति सूचना गृह राजस्व आधुनिक विकास खनन उद्योग विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी पेयजल ऊर्जा आयुष आयुष आबकारी न्याय पर्यावरण संरक्षण जलवायु परिवर्तन आपदा प्रबंधन पुनर्वास नागरिक उड्डयन के साथ अट्ठारह विभाग मुख्यमंत्री के पास रहेंगे
जबकि सतपाल महाराज को पीडब्ल्यूडी पंचायती राज ग्रामीण विकास संस्कृत पर्यटन जलागम लघु सिंचाई विभाग की जिम्मेदारी दी गई है कुल 10 विभागों की जिम्मेदारी सतपाल महाराज को दी गई है ।जिसमें भारत नेपाल उत्तराखंड की परियोजनाएं भी शामिल है।
प्रेमचंद अग्रवाल को वित्त शहरी विकास आवास संसदीय कार्य पुनर्गठन एवं जनसंख्या विभाग के साथ 6 विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
गणेश जोशी को कृषि कृषक कल्याण सैनिक कल्याण ग्राम विकास के साथ कुल 9 विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।जिसमें विकास भी शामिल है ।
धन सिंह रावत को विद्यालय शिक्षा बेसिक विद्यालय शिक्षा माध्यमिक संस्कृत शिक्षा सहकारिता उच्च शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।इस तरह से कुल 6 विभागों की जिम्मेदारी धन सिंह रावत को मिली है ।
जबकि सुबोध उनियाल को वन भाषा निर्वाचन तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी के साथ कुल 4 विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है । अगर मंत्रियों के विभागों के बंटवारे के हिसाब से देखें तो सुबोध उनियाल को अन्य मंत्रियों की तुलना में कम विभाग दिए गए हैं ।
रेखा आर्य महिला सशक्तिकरण बाल विकास नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता मामले खेल एवं युवा कल्याण के साथ चार विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
चंदन राम दास को अल्पसंख्यक परिवहन लघु एवं सूक्ष्म उद्यम के साथ खादी ग्रामोद्योग के साथ कुल 6 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
जबकि सौरभ भगोड़ा को पशुपालन दुग्ध विकास मत्स्य पालन गन्ना विकास चीनी उद्योग प्रोटोकॉल कौशल विकास सेवायोजन के साथ छह विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।