महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के नेतृत्व में महिलाओं का होगा उत्थान: सुशीला खत्री अध्यक्ष

महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के नेतृत्व में महिलाओं का होगा उत्थान: सुशीला खत्री अध्यक्ष
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने रेखा आर्य के कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है । संघ का कहना है कि जिस तरह से रेखा आर्य ने पिछले 5 साल में महिला बाल विकास विभाग के उत्थान को लेकर काम किया है वह एक मिसाल है ऐसे में एक बार फिर से उन्हें महिला बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है जिसको लेकर आगनबाड़ी वर्कर ने उन्हें बधाई दी है
उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी वर्कर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री का कहना है कि महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य बहुत ही शिद्दत के साथ विभाग की योजनाओं को संचालित करती हैं उनका कहना है कि धामी सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स के मांगों को लेकर हमेशा गंभीर रही है और जिस तरह से सरकार काम कर रही है ऐसे में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने सरकार को बधाई दी है
सुशीला खत्री का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड एक बार फिर विकास के नाम पर कीर्तिमान बनाने जा रहा है । उनका कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में आंगनबाड़ी वर्कर्स की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है दूरदराज इलाकों में आंगनबाड़ी वर्कर्स सरकार की सभी योजनाओं को संचालित करती हैं और घर-घर तक योजनाओं को पहुंचाने में अपना योगदान देती है ।
जिस तरह से सरकार काम कर रही है ऐसे में आंगनवाड़ी वर्कर्स की कुछ मांगों पर भी सरकार को विचार करना चाहिए उनके मानदेय बढ़ाने का मसला काफी दिनों से लंबित रहा है कुछ मांगों में सरकार ने बड़े फैसले किए हैं मगर अभी भी सरकार को इस दिशा में कदम उठाने की दरकार है। ऐसे में अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा करती हैं तो यह सरकार के विकास के कीर्तिमान में एक नया अध्याय होगा। सुशीला खत्री का कहना है कि जल्द ही आंगनबाड़ी वर्कर्स का एक प्रतिनिधिमंडल महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात करेगा। आगनबाड़ी वर्कर की मांगों का मांग पत्र महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य को सौपेगा।