यूपी सरकार का चला हंटर DM और SSP हुए सस्पेंड

यूपी सरकार का चला हंटर DM और SSP हुए सस्पेंड
पंकज पांडे लख़नऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लेते हुए सोनभद्र के डीएम टीके शिबू और गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
यूपी सरकार के हंटर से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है कि सोनभद्र के डी एम टीके शिबू कार्यों में अनियमितताएं कर रहे थे जबकि जनता से जुड़े मामलों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के चलते गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
दोनों अधिकारियों के सस्पेंशन से दूसरे जिलों के डीएम और एसएसपी भी हरकत में आ गए हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान को संभालने के बाद पहला बड़ा एक्शन किया है योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि अधिकारियों का रवैया अगर जनता के प्रति जवाबदेय नहीं रहा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिस तरह से डीएम और एसपी को सस्पेंड किया गया है ऐसे में अधिकारियों का रवैया आने वाले दिनों में किस तरह से होता है यह देखना होगा मगर एक बात साफ है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था एक प्रमुख मुद्दा है ऐसे में भाजपा सरकार दोबारा सत्ता में आई है योगी आदित्यनाथ माफियाओं और गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं ।
आपको बता दें सोनभद्र के डीएम टीके शिबू लगातार जनहित के मुद्दों की अनदेखी कर रहे थे शिकायतें मिल रही थी कि जब जनता उनसे मिलने जाती थी तो सही तरीके से आम लोगों की समस्याओं का निस्तारण नहीं करते थे और आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण में हीला हवाली दिखा रहे थे।
जिसकी वजह से सरकार ने उन्हें तत्काल सस्पेंड कर दिया जबकि गाजियाबाद के एसएसपी अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन नहीं कर रहे थे स्थानीय लोग सरकार से उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे क्योंकि जरूरतमंद लोगों की सुनवाई नहीं हो रही थी जिसके चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।