Big breaking CM पुष्कर सिंह धामी का उपचुनाव लड़ना तय ,कहाँ से लड़ेंगे उपचुनाव?

CM पुष्कर सिंह धामी चंपावत से चुनाव तय ,आधिकारिक ऐलान का हैं इंतजार
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव तय हो चुका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा विधानसभा क्षेत्र के सीमा से लगी विधानसभा चंपावत से चुनाव लड़ेंगे । लगभग तय हो चुका है आधिकारिक एलान बाकी है ।
चंपावत विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी है जो दोबारा विधायक बने हैं तकरीबन 5000 वोटों से उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हिमेश खर्कवाल को शिकस्त दी है ऐसे में अब चंपावत विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उप चुनाव लड़ेंगे।
आधिकारिक ऐलान होना बाकी है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नवरात्र के पहले दिन जिस तरह से चंपावत विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण किया है चाय की दुकान पर चुसकी ली है पूर्णागिरी मंदिर में पूजा की है और जनता का आशीर्वाद लिया है ऐसे में तस्वीर साफ हो चुकी है।
बस आधिकारिक ऐलान बाकी है कैलाश चंद ऐसे विधायक हैं जिन्होंने पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के पहले ही अपनी सीट से त्यागपत्र देने का ऐलान किया था।
उन्होंने कहा था कि अगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं कैलाश चंद रिजाइन दे देंगे ऐसे में अब अंदाज लगाना कितना आसान है कि पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री बनने पर सबसे पहले आधिकारिक यात्रा अगर किसी विधानसभा की है तो वह चंपावत है
चंपावत विधानसभा क्षेत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगली कर्मभूमि होगी । आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 6 महीने में विधायक चुना जाना संवैधानिक तौर पर जरूरी है ।
ऐसे में सितंबर तक हर हाल में उपचुनाव होना है ऐसे हालात में अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा के उपचुनाव के लिए तैयारियां तेज कर दी है फिलहाल राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि कैलाश चंद्र गहतोड़ी विधायक पद से इस्तीफा देंगे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे ।
कैलाश चंद्र को राज्य कैबिनेट स्तर का दर्जा धारी मंत्री भी बनाया जा सकता है साथ ही चंपावत विधानसभा क्षेत्र के लिए विशेष सलाहकार भी नियुक्त किया जा सकता है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निर्विरोध भी विधायक बनकर नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं ।
सूत्रों का कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी ने कोई प्रत्याशी उपचुनाव में नहीं उतारा तो पुष्कर सिंह धामी का निर्विरोध विधायक होना तय हैं ।