Action में सरकार ,परिवहन मंत्री चंद्र रामदास ने आईएसबीटी का किया औचक निरीक्षण अधिकारियों में मचा हड़कंप 100 दिन का दिया टास्क

परिवहन मंत्री चंद्र रामदास ने आईएसबीटी का किया औचक निरीक्षण अधिकारियों में मचा हड़कंप 100 दिन का दिया टास्क
ब्यूरो रिपोर्ट
परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने आज राजधानी देहरादून के आईएसबीटी का औचक निरीक्षण किया । इस मौके पर कई अधिकारी भी मौजूद रहे। अचानक परिवहन मंत्री के आईएसबीटी पहुंचने पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
परिवहन मंत्री ने टिकट काउंटर का भी निरीक्षण किया। साथ ही पूछा केंद्र भी पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों से फीडबैक लिया यात्रियों से भी बातचीत की और तकरीबन 45 मिनट तक परिवहन मंत्री ने आईएसबीटी के सभी सेंटर का निरीक्षण किया।
परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए बसों का संचालन सही समय पर होना चाहिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।
गर्मी के मौसम के मद्देनजर पेयजल का भी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। उनका कहना है कि अधिकारियों को बार-बार आईएसबीटी का निरीक्षण करते रहना चाहिए ताकि यात्रियों को होने वाली समस्याओं को दूर किया जा सके।
आपको बता दें उत्तराखंड परिवहन निगम आईएसबीटी से जम्मू कश्मीर चंडीगढ़ पंजाब उत्तर प्रदेश राजस्थान हिमाचल प्रदेश के साथ अन्य राज्यों को भी बसों का संचालन करती है और ऐसे में परिवहन निगम इस बार चार धाम यात्रा के दौरान चार धाम मार्गों पर भी अतिरिक्त बसों का संचालन करने का प्लान तैयार कर रहा है।
जिससे राजस्व को बढ़ाया जा सके परिवहन निगम तकरीबन ₹100 के घाटे में चल रहा है 2 महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा सका है।
देखना यह होगा कि किस तरह से बदलाव देखने को मिलते हैं क्योंकि मंत्ररीने दावा किया है कि परिवहन विभाग के राजस्व को बढ़ाया जाएगा साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी और कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलेगा आईएसबीटी की सूरत भी बदलेगी।
नई बसों का संचालन किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन पर सबसे अधिक फोकस किया जा रहा है। जिस तरह से परिवहन मंत्री ने 100 दिन का टास्क अधिकारियों को दिया है। ऐसे में देखना होगा कि अधिकारी कितनी शिद्दत के साथ अपने कास्को को पूरा करते हैं।