नाला के निर्माण में धांधली का आरोप, विधायक ने एसडीएम को लिखा पत्र

नाला के निर्माण में धांधली का आरोप, विधायक ने एसडीएम को लिखा पत्र
By सुशील कुमार झा
लंढोरा में नाला के निर्माण को लेकर विधायक ने सवाल उठाए
ढंढेरा के लोगों का आरोप है कि रुड़की लक्सर मार्ग के दोनों साइड बनाए जा रहे नाला निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली बरती जा रही है। लोगों की शिकायत पर विधायक उमेश कुमार ने एसडीएम को पत्र लिख कर मामले की जांच कर कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है।
रुड़की लक्सर मार्ग पर दोनों साइड नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। अभी ढंढेरा फाटक से ढंढेरा तक नाले का निर्माण किया गया है। नाला निर्माण का जिम्मा एनएचएआई को दिया गया है। लोगों का आरोप है कि नाला निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह भी आरोप है कि नाला का ढाल भी उल्टा कर दिया गया है। जिससे पानी की निकासी न होने से अवर फ्लो होकर पानी एक धार्मिक स्थल के पास भारी मात्र जमा हो जाता है। लोगों का कहना है कि घटिया सामग्री लगने से नाले की दीवारों से पानी रिसने लगा है।
लोगों ने मामले की शिकायत स्थानीय विधायक उमेश कुमार से की है। विधायक उमेश कुमार का कहना है कि एसडीएम रुड़की को पत्र देकर कहा गया गया है कि नाला निर्माण की जांच कराई जाए। विधायक का कहना है कि जांच में अनियमित्ता मिलने पर कार्यदायी संस्था का भुगतान रुकवाने के साथ ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि नाला के निर्माण को लेकर पहले भी कई तरह की शिकायतें देखने को मिली है लेकिन जिस तरह से विधायक ने मामले में संज्ञान लिया है जिस से उम्मीद की जा रही थी जल्दी इस पूरे मामले में कार्रवाई की जाएगी।
नाला निर्माण में धांधली का आरोप लगाने वालों में राव इमरान, नरेश कुमार, जुनैद, शाहबाज, बाबर, अंकुर, समय सिंह, आरिफ, कामरान, किशनपाल, गुड्डू आदि लोग शामिल है।